SBI net banking registration : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है. SBI ने अपने सभी customers को net banking के लिए register करने की सुविधा दे रखी है. अगर आपका account भी SBI में है तोह आप भी इसकी net banking की service को activate कर अपने ढेर सारे बैंकिंग के काम घर बैठे निपटा सकते है. स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग के लिए आप online और offline दोनों तरह से रजिस्टर कर सकते है.
State Bank of India net banking online register करने के लिए आपके पास SBI का ATM-Debit card होना चाहिए साथ ही आपका mobile number भी बैंक में register होना चाहिए.
इस तरह आप घर बैठे ही State Bank of India net banking के लिए रजिस्टर कर सकते है. आप चाहे तोह ऑफलाइन ब्रांच से भी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
State Bank of India net banking Online Registration
State Bank of India net banking online register करने के लिए आपके पास SBI का ATM-Debit card होना चाहिए साथ ही आपका mobile number भी बैंक में register होना चाहिए.
State Bank of India net banking activate कैसे करे
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करते समय अपना मोबाइल ,बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रखे.- सबसे पहले आप SBI की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाये.
- अब आप सामने स्क्रीन पर दिख रहे "New User Registration / Activation" पर क्लिक करे. अब एक pop up खुलेगा जिसमे आपको OK पर क्लिक करना है.
- अगली स्क्रीन पर आपको "New user Registration" को सेलेक्ट कर next पर क्लिक करना है.
- अब अगली स्क्रीन पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आपको कुछ डिटेल्स भरनी है जिसमे आपका account number, CIF number, branch code, country, registered mobile number, facility को सेल्क्ट कर दिए हुए captcha code को टाइप कर submit पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको अपना mobile number verify करना है इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर पासवर्ड OTP को इंटर कर confirm करना है.
- अब आप निचे दिए विकल्प "I have my ATM Card" को सेल्क्ट करे और अपनी atm-debit card की डिटेल दर्ज कर सबमिट कर दे.
- अब आपके मोबाइल पर temporary user name और password आएगा इसे डालकर आपको login करना है.
- अब आपको अपना temporary username दिखाई देगा. यहाँ आपको अपना नया लॉग इन पासवर्ड बनाना है और इसे कन्फर्म कर सबमिट कर देना है.
- लॉग इन पासवर्ड बनाने के बाद आपको अपना "User Name" बनाना है और terms and conditions को टिक कर सबमिट कर देना है.
- अब आपको profile password बनाना है और एक गुप्त सवाल का जवाब देना है इस सवाल का उत्तर आपको हमेशा याद रखना होगा क्युकी यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तोह वहां ये जवाब आपके काम आएगा.
- प्रोफाइल पासवर्ड डालने के बाद आपको अपना place of birth , country , mobile number select कर सबमिट कर देना है.
इस तरह आप घर बैठे ही State Bank of India net banking के लिए रजिस्टर कर सकते है. आप चाहे तोह ऑफलाइन ब्रांच से भी नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
State Bank of India net banking Online Registration