तमन्ना भाटिया जीवनी | Tamannaah Bhatia biography in hindi

tamannaah bhatia biography

Tamannaah Bhatia Biography : तमन्ना भाटिया एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है. इन्हें मुख्यता साउथ सिनेमा (tollywood) की फिल्मो के लिए जाना जाता है. तमन्ना को सबसे खुबसूरत हिरोइन में गिना जाता है इन्हें मिल्की ब्यूटी भी कहते है इन्होने तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा की फिल्मो में काम किया है. इन्होने बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी देखा गया था. इस पोस्ट में हम तमन्ना भाटिया के जीवन , परिवार और फ़िल्मी करियर के बारे में बात करने वाले है.

तमन्ना भाटिया जीवनी | Tamannaah Bhatia Biography

तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसम्बर 1989 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. इनके पिता का नाम संतोष भाटिया और माँ का नाम रजनी भाटिया है. परिवार में इनका एक बड़ा भाई भी जिसका नाम आनंद है. इन्होने अपनी स्कूली पढाई मुंबई के ही स्कूल से पूरी की है. बचपन से ही इन्हें एक्टिंग का शौक था इन्होने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली है. 

Tamannaah Bhatia ने अपना फ़िल्मी करियर 2005 में आई हिंदी फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा से की थी. इसी साल इन्होने तेलुगु फिल्म श्री में भी काम किया था. 2006 में इनकी पहली तमिल फिल्म जिसका नाम केडी था इस फिल्म में इन्होने प्रियंका नाम का किरदार निभाया था. 2007 में तमिल फिल्म व्यापारी और कल्लूरी आई इसके साथ ही तेलुगु फिल्म हैप्पी डेज भी रिलीज़ हुयी थी. 2015 में आई बाहुबली दी बिगनिंग और 2017 में बाहुबली दी कन्क्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की.

बॉलीवुड की बात करे तोह 2013 में आई हिम्मतवाला मूवी जिसमे मुख्य किरदार में तमन्ना भाटिया के साथ अजय देवगन थे दर्शको को कुछ ख़ास पसंद नहीं आई. 2014 में हमशकल और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मो में नजर आई. 2016 में तुतक तुतक तुतिया में भी दिखाई दी. इसके साथ ही बबली बाउंसर , ख़ामोशी और Lust Stories 2 में इन्होने काम किया है.

Tamannaah Bhatia फिल्मो में अभिनय के साथ ही मॉडलिंग भी करती है. ये कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड अम्बसेडर भी है इनसे इनकी अच्छी कमाई होती है. तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर भी छाई रहती है.

Tamannaah Bhatia Biography, Wiki, DOB & Age

  • Name – Tamannaah Bhatia
  • Nick Name – Tammu, Milky Beauty
  • Occupation – Actress
  • Born – 21 December 1989
  • Age - 33 (2023)
  • Birth place – Mumbai. Maharashtra
  • Debut Film – Chand Sa Roshan Chehra - 2005 (Hindi)

Also Read :

Rashmika Mandanna biography in hindi
Kangana Ranaut biography in hindi
और नया पुराने