रश्मिका मंदाना की जीवनी | rashmika mandanna biography in hindi

 rashmika mandanna biograhy hindi

Rashmika Mandanna jivani : रश्मिका मंदाना एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है. इन्हें मुख्यता साउथ सिनेमा की फिल्मो में अभिनय के लिए जाना जाता है. इन्होने हिंदी फिल्म में भी काम किया है. इस पोस्ट में हम रश्मिका मंदाना के जीवन और फ़िल्मी करियर के बारे में बात करने वाले है.

रश्मिका मंदाना की जीवनी | Rashmika Mandanna Biography

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1995 को कर्नाटक में हुआ था. इनके पिता का नाम मदन मंदाना है जोकि सरकारी बाबू के पद पर कार्यत थे. इनकी माँ का सुमन मन्दाना है जोकि एक हाउस वाइफ है. रश्मिका ने अपनी पढाई पूरब पब्लिक स्कूल , कर्नाटक से की है. इन्होने psychology में डिग्री प्राप्त की है

Rashmika Mandanna ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से की थी जोकि 2016 में आई थी. साल 2018 में आई इनकी फिल्म गीता गोविन्दम जोकि तेलुगु भाषा की फिल्म थी जबरदस्त हिट साबित हुई. इसके बाद इनकी 2019 में यजमान और डिअर कामरेड, 2020 में भीष्म जैसी फिल्मे आई.

ये पढ़े :- तारा सुतारिया की जीवनी

2021 में आई "Puspa: The Rise" जोकि तेलुगु भाषा की फिल्म थी. इस फिल्म ने पुरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की इस फिल्म में मुख्या किरदार में अल्लू अर्जुन और रश्मिका थे इस फिल्म में इनके किरदार का नाम श्रीवल्ली था.

2023 में रश्मिका मंदाना ने bollywood में अपनी फिल्म एनिमल में काम किया इस फिल्म में इनके साथ अभिनेता रणबीर कपूर और अनिल कपूर भी नजर आये.

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और इनके Instagram पर 40 million+ followers है. हाल ही में इनका एक फेक विडियो वायरल हुआ था जिसके वजह से ये काफी सुखियो में रही.

रश्मिका मंदाना की जीवन परिचय 

  • नाम : रश्मिका मंदाना
  • जन्म : 5 april 1995
  • जन्मस्थान : कर्नाटक
  • पेशा : अभिनेत्री
  • धर्म : हिन्दू
  • राष्ट्रीयता : भारतीय
  • पिता का नाम : मदन मंदाना
  • माता का नाम : सुमन मंदाना
  • शिक्षा : पोस्ट ग्रेजुएट
  • डेब्यू फिल्म : किरिक पार्टी (कन्नड़)

ये पढ़े :- सोनाक्षी सिन्हा की जीवनी
और नया पुराने