Surbhi Jyoti Biography : सुरभि ज्योति मशहूर televison actress है जिन्हें आपने कुबूल है और कलर्स चैनल के Naagin 3 में देखा होगा. इन्होने बहुत कम समय में ही टेलिविज़न इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है. टेलीविजन के साथ ही इन्होने पंजाबी फिल्मो और म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है.
सुरभि ज्योति का जीवन परिचय | surbhi jyoti biography in hindi
सुरभि ज्योति का जन्म जालंधर ,पंजाब में 29 मई 1988 को हुआ था. इनकी माँ एक हाउसवाइफ और पिता व्यापारी है. इनका एक भाई भी है जिसका नाम सूरज ज्योति है. सुरभि ने अपनी स्कूली पढाई शिव ज्योति पब्लिक स्कूल से की इसके बाद हंस राज महिला विद्यालय से स्नातक पूरा किया. एपीजे कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स से इन्होने अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएट भी किया है.Surbhi Jyoti ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और फिल्मो से की थी. इन्होने पंजाबी फिल्म – एक कुड़ी पंजाब दी , रौला पाई गया और मुंडे पटियाला दे में काम किया है. इसके साथ अपने शुरूआती दिनों में इन्होने radio jockey का भी काम किया है.
Surbhi Jyoti को अपना पहला टेलीविज़न सीरियल कुबूल है में काम 2012 में मिला था. जी टीवी के इस शो में इन्होने जोया फारूकी का किरदार निभाया था. 2017 में स्टार प्लस के सीरियल कोई लौट के आया है में इन्होने गातांजलि की भूमिका निभाई थी. 2018 में colors tv के सबसे पोपुलर शो Naagin -3 में मुख्य भूमिका निभाई है.
Surbhi Jyoti ने web series में काम किया है. इन्होने 2016 में YouTube की web series “देसी एक्सप्लोरर्स ताइवान” और “देसी एक्सप्लोरर्स यस आइलैंड” में पार्टिसिपेंट के तौर पर काम किया. इसके साथ ही 2017 में Disney Hotstar के वेब शो “तनहाइयाँ” में मीरा कपूर का किरदार निभाया है.
सुरभि ज्योति को अपने काम के लिए कई awards भी मिल चुके है जिसमे 2013 में परफ़ॉर्मर ऑफ़ दी इयर अवार्ड. 2015 में गोल्ड अवार्ड्स में best female debut , best onscreen जोड़ी और मोस्ट फिटनेस अवार्ड मिल चूका है.
सुरभि ज्योति की जीवनी
- नाम - सुरभि ज्योति
- पेशा - अभिनेत्री
- जन्मतिथि - 29 मई 1988
- जन्मस्थान - जालंधर, पंजाब
- शिक्षा - पोस्ट ग्रेजुएट
- कॉलेज - हंसराज महिला कॉलेज
- स्कूल - शिव ज्योति पब्लिक स्कूल
- वर्तमान शहर - मुंबई
- भाई का नाम - सूरज ज्योति
- धर्म- हिन्दू
Surbhi Jyoti Television Shows
- Qubool Hai – Zee TV (2012 - 2016)
- Koi Laut Ke Aaya Hai – Star Plus (2017)
- Naagin 3 – Colors (2018 – 2019)
Also read :
navneet rana biography in hindi
rashmika mandana biography in hindi
Pooja Hegde Biography in hindi
Tags:
BIOGRAPHY