Navneet Rana Biography : नवनीत कौर राणा एक भारतीय राजनेता और फिल्म अभिनेत्री है. वर्तमान में ये महाराष्ट्र के अमरावती से लोक सभा सांसद है. नवनीत राणा को एक खुबसूरत सांसद के तौर पर भी जाना जाता है. हाल ही में कुछ राजनीतिक विवादों के कारन इनका नाम काफी चर्चा में रहा है. आज की इस पोस्ट में हम नवनीत कौर राणा के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले है.
नवनीत कौर राणा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2014 के लोक सभा चुनाव से की थी इस चुनाव में ये भारी मतों से हार गयी थी इसके बाद 2019 में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर एक बार फिर अमरावती से चुनाव में खड़ी हुयी और इस बार इन्हें जीत प्राप्त हुयी और ये पहली बार लोक सभा पहुची.
नवनीत कौर राणा फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही साथ ही महाराष्ट्र की उद्धव गुट की शिव सेना पार्टी के साथ भी इनका विवाद रहा जिसके कारन ये सुर्खियों में रही.
नवनीत राणा का जीवन परिचय | Navneet Rana Biography in hindi
Navneet Rana का जन्म 3 जनवरी 1986 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. इन्होने अपनी स्कूली पढाई कार्तिका हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज, मुंबई से की है. इन्होने 12वी के बाद पढाई नहीं की और एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ रुख किया. नवनीत कौर राणा ने साल 2011 में अमरावती के विधायक रवि राणा से शादी की थी.ये पढ़े :- शिवराज सिंह चौहान की जीवनी
फ़िल्मी और राजनीती करियर
नवनीत राणा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और फिल्मो में एक्टिंग से की थी साल 2004 में इनकी पहली फिल्म आई थी जिसका नाम दर्शन था ये फिल्म कन्नड़ भाषा की फिल्म थी. इन्होने तेलुगु और तमिल सिनेमा की फिल्मे भी की है 2005 में चेतना, 2009 में लव इन सिंगापुर, 2007 में यामदोंगा और 2005 में गुड बॉय जैसी फिल्मो में देखा गया था.नवनीत कौर राणा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2014 के लोक सभा चुनाव से की थी इस चुनाव में ये भारी मतों से हार गयी थी इसके बाद 2019 में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर एक बार फिर अमरावती से चुनाव में खड़ी हुयी और इस बार इन्हें जीत प्राप्त हुयी और ये पहली बार लोक सभा पहुची.
नवनीत कौर राणा फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही साथ ही महाराष्ट्र की उद्धव गुट की शिव सेना पार्टी के साथ भी इनका विवाद रहा जिसके कारन ये सुर्खियों में रही.
Navneet Kaur Rana Biography
- Name - Navneet Kaur Rana
- Born – 3 january 1986, Mumbai
- Occupation – Politician (MP) & Actress
- Husband name – Ravi Rana
Navneet Rana Social Media
- Instagram - @navneetravirana
- Twitter - @navneetravirana
- Facebook – Navneetranaofficial
ये पढ़े :- रवि किशन की जीवनी
Tags:
BIOGRAPHY