SBI Freedom app kya hai isme register kaise kare



SBI Freedom app : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है SBI Freedom app क्या है और इसके क्या फायदे है. SBI Freedom एक mobile banking app है जिससे आप अपने कई सारे बैंकिंग के काम अपने mobile से ही कर पाते है. वो सभी लोग जिनका State bank of India में अकाउंट है इस सेवा का लाभ उठा सकते है.

SBI Freedom app में रजिस्टर कैसे करे

SBI mobile banking शुरू करने के आपको अपने बैंक में registered mobile number से एक SMS भेजना है. अपने mobile के message box में टाइप कर "MBREG" और इसे भेज दे  9223440000 पर.SMS भेजने के बाद आपके mobile पर एक मेसेज आएगा जिसमे आपको अपना USER ID और M-PIN प्राप्त होगा.
  • अब आप अपने mobile में play store में जाकर SBI Freedom app download और इनस्टॉल कर ले.
  • अब आप app open करे यहाँ निचे आपको Register का option दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.


  • अगली स्क्रीन पर आपको दो option दिखाई देंगे इसमें आप पहला वाला option Already have User ID and M-PIN पर क्लिक करे.
  • अगले स्टेप में आपको अपनी "User ID" जो sms में प्राप्त हुई है यहाँ डाले और accept पर क्लिक कर दे.
  • अगले स्टेप में आपको नया M-PIN बनाना है इसके लिए OLD M-PIN में SMS में प्राप्त हुआ pin enter करे और फिर अपना 6 digit new M-PIN enter कर change पर क्लिक कर दे आपको mpin successfully change का मेसेज मिलेगा.
  • अब आपको अपनी USER ID activate करनी है. Activate पर क्लिक करने के बाद आपको अपने mobile पर एक gprs activation key प्राप्त होगा जिसे आपको  9223440000 पर भेजना है.

Complete Registration through SBI ATM or Net banking -

अब आपको SBI के ATM पर जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है. ATM पर जाकर आप mobile banking रजिस्ट्रेशन वाले option में जाकर अपना registered mobile number enter कर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करे.

यदि आप net banking का उपयोग करते है तोह आप बिना atm जाए net banking के जरिये भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट कर सकते है.
  • net banking से रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आप "e-services" वाले option पर जाकर "State bank freedom" पर क्लिक करे अब अपना account number select कर submit कर दे. अगले स्टेप में अपनी user id और mobile number डालकर continue पर क्लिक कर दे.


  • अब आप SBI mobile banking app freedom का इस्तेमाल कर सकते है.

SBI Freedom app के फायदे –

  1. NEFT और IMPS के माध्यम से फण्ड ट्रान्सफर
  2. Recharge mobile , dth
  3. online cheque book request
  4. open fix deposit , account statement etc.

SBI mobile banking app में रजिस्टर कर आप बहुत सारी बैंकिंग सुविधायो का लाभ अपने मोबाइल से ही उठा सकते है.
और नया पुराने