YouTube Channel ke liye intro video kaise banaye



YouTube Channel Intro Video : दोस्तों आज की इस विडियो में हम आपको बताने वाले है की आप अपने YouTube channel के लिए free में intro video कैसे बना सकते है. आपने बहुत सारे यूट्यूब चैनल में देखा होगा उनके विडियो शुरू होने से पहले एक छोटा सा intro video दिखाई पड़ता है. आप भी अगर अपने विडियो में ऐसा विडियो add करना चाहते है तोह ये पोस्ट आपके काफी काम आने वाली है.

YouTube video में intro से क्या फायदा हैIntro video का मुख्य काम आपके चैनल को professional look देना है आपके चैनल का नाम , लोगो और चैनल किस टॉपिक पर है उसका अगर छोटा सा विडियो आप शुरुआत में लगाते है तोह विडियो देखने वाले का interest थोडा बढ़ जाता है.

Intro video में आप video clip, photo और animated words लगाकर एक अच्छा इंट्रो तैयार कर सकते है. intro video को short 10 sec के अन्दर ही बनाये इससे लम्बा intro viewers को देखना पसंद नहीं होता.

YouTube Intro Video कैसे बनाये | How to make YouTube intro video

हम आपको कुछ मोबाइल मोबाइल एप्प और वेबसाइटों के बारे में बताते है जहाँ से आप फ्री में अपने चैनल के लिए इंट्रो विडियो तैयार कर डाउनलोड कर सकते है.

1. Legend app 

इस एंड्राइड एप्प से आप HD quality का intro video बना सकते है. इस एप्प में text , images और background change कर बढ़िया विडियो बना सकते है. इस एप्प में बहुत सारे font style और background color मौजूद है. विडियो कम्पलीट हो जाने पर landscape टाइप को सेलेक्ट कर डाउनलोड पर क्लिक कर सेव कर ले. YouTube intro video kaise banaye

2. Panzoid.com 

Panzoid एक फ्री वेबसाइट है जहाँ से आप एक बढ़िया विडियो बना सकते है. इस साईट पर आपको बहुत सारे clip template मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने हिसाब से edit कर सकते है इसमें आप अपने हिसाब से text और images add कर सकते है. विडियो कम्पलीट हो जाने पर इसे डाउनलोड पर क्लिक कर सेव करले. panzoid ki mobile app भी मौजूद है.

3. Introcave.com 

Introcave पर भी आपको बहुत सारी category के templates मिल जायेगे जिन्हें आप एडिट कर सकते है इन एनिमेटेड टेम्पलेट में आप टेक्स्ट को एडिट कर सकते है. इसका साईट का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें sign in करना होगा. टेम्पलेट एडिट करने के बाद आप उसका preview भी देख सकते है download पर क्लिक कर सेव कर सकते है.

दोस्तों हमने आपको जो एप्प और साईट बताई है इनसे आप बहुत ही जल्दी और सरल तरीके से बढ़िया YouTube intro video बिलकुल free में बना सकते है. उम्मीद है ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी.
और नया पुराने