प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे – PMKSNY

pm kisan samman nidhi yojna

PM Kisan Samman Nidhi Yojna - List

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनतर्गत देश के हर उस किसान को जिसके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है, सरकार सालाना 6000 रूपए दे रही है इस योजना में लाभार्थी को दो – दो हज़ार रूपए की किस्तों में रूपए सीधे उनके बैंक खाते के जरिये प्राप्त होंगे.

यदि आपने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है और आप जानना चाहते है की आपका नाम इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं तोह आप ऑनलाइन तरीके से अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है. भारत सरकार ने किसानो के खाते में रकम भेजना भी शुरू कर दिया.

PM Kisan Samman Nidhi List में अपना नाम कैसे चेक करे

  • सबसे पहले आप PM Kisan Samman Nidhi Yojna की वेबसाइट पर जाए – वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे pmkisan.gov.in
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Farmers Corner" का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करे
  • इसके बाद "PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary List" के आप्शन पर जाए
  • इसके बाद "Beneficiary List 2020" पर क्लिक करे

PMKSY Name Check
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इस पर आपको दिए गए options को सेलेक्ट करना है.
  • सबसे पहले "State" में अपना राज्य सेलेक्ट करे
  • इसके बाद "District" में अपना जिला सेलेक्ट करे
  • इसके बाद "Sub- District" को चुने
  • इसके बाद अपना "Block और Village" चुने
  • और "Get report" पर क्लिक कर दे
आपके सामना एक पूरी लिस्ट alphabetical order में खुल जाएगी जिसमे बड़ी आसानी आप अपना नाम खोज सकते है. यदि आपका नाम योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में होगा तोह आपको अपना नाम मिल जायेगा.

PM Kisan Samman Nidhi List Beneficiary Status कैसे चेक करे

  • किसान भाई इस वेबसाइट पर अपना डायरेक्ट स्टेटस भी चेक कर सकते है. अपना स्टेटस चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे
  • सबसे पहले आप "Farmers Corners" वाले आप्शन पर जाए
  • अब "Beneficiary Status" को सेलेक्ट करे
  • अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आप Aadhaar number , Account number और Mobile number के माध्यम से अपना स्टेटस पता कर सकते है.
  • कोई सा भी विकल्प सेलेक्ट कर अपना नंबर डालकर "Get Data" पर tap करे.

तोह इस तरह पुरे देश के किसान भाई इस पोर्टल के जरिये अपना नाम इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में दख सकते है.
और नया पुराने