एसबीआई एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बदले (change) करे

sbi atm pin change

एसबीआई एटीएम पिन कैसे बदले 


दोस्तों यदि आप अपना एसबीआई एटीएम कार्ड का  pin change करना चाहते है तोह ये काम आप ऑनलाइन ही कर सकते है. यदि आप SBI net banking service का इस्तेमाल करते है तोह यहाँ से आप अपने ATM-Debit से सम्बंधित काम भी कर सकते है जैसे की - Block ATM Card, Request ATM Card, New Card Activation और ATM PIN Generate  करने का काम सकते है.

सामान्यता यदि आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का पिन बदलना हो तोह आप नजदीक के SBI ATM Machine पर जाकर अपना pin change कर सकते है. SBI ने अब ये सुविधा भी ऑनलाइन कर दी है जिससे आपका काफी समय बचने वाला है और आपको कही बाहर भी नहीं जाना होगा.

एसबीआई एटीएम कार्ड पिन change  करने के लिए आपके पास दो चीजे होनी चाहिए


  • एसबीआई नेट बैंकिंग 
  • एसबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 

एसबीआई एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बदले -


  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट  https://www.onlinesbi.com  पर जाकर अपना  User Name और Password  डालकर लॉग इन करे.
  • अब  होम पेज  पर आपको  "e-services"  का आप्शन नजर आयेगा इस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बायीं तरफ दिए गए ऑप्शन्स में से  "ATM Card Services"  को select करे.
  • अब ATM card services  में आपको कई आप्शन मिलेंगे इनमे आप  "ATM PIN Generation"  का option select करे.
  • अब आपको  Please choose your options to validate  में  2 options दिखाई देंगे पहला  "Using One Time Password ( OTP)"  और दूसरा  "Using Profile Password".
  • यहाँ आप  "Using OTP"  को सेलेक्ट करने पर आपके  registered mobile number  पर एक  OTP  आयेगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा.
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद अपना  "Account number"  सेलेक्ट कर continue पर क्लिक करे.
  • Select the card that you wish to change PIN number में आपका  "ATM-Debit Card" दिखाई देगा.
  • अपना card सेलेक्ट कर submit पर क्लिक करदे.
  • अब  "Enter First Two Digits of Your Desired PIN"  वाले बॉक्स में आप नए पिन की 2 digit enter करे और सबमिट करदे.
  • बाकी की 2 digit आपको बैंक की तरफ से registered mobile number पर मिल जाएगी.
  • अब  "Enter four digits of New Pin"  में अपने 2 digit और  SMS  पर आये 2 digit यानी कुल 4 digit enter कर submit करदे.
बस अब आपने अपना  SBI ATM-Debit Card का PIN successfully change  कर लिया है.

तोह दोस्तों इस तरह आप अपना SBI ATM Pin online net banking की सहायता से change कर सकते है.

ये पढ़े -


SBI ATM-Debit Card Pin Change kaise kare. SBI ATM Pin kaise banaye.
और नया पुराने