मित्रो इस पोस्ट में आप जानेगे की cred app क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है और इसके क्या फायदे है. यदि आप क्रेडिट कार्ड यूजर है तोह आपके लिए ये एप्प काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. क्रेड एप्प इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चूका है.
आज के समय में बहुत सारे लोग credit card का इस्तेमाल कर रहे है. credit card का उपयोग आप online shopping, bill payments वगैरह के लिए करते है जिसका बिल आपको बाद में भरना होता है. credit card से payment करने पर आपको कई तरह के rewards , discount और cashback भी ऑफर किया जाता है. लेकिन जब आप इसका बिल जमा करते है तब आपको कोई ऑफर नहीं मिलता लेकिन अब एक नया एप्प आ गया जिससे credit card का बिल भरने पर भी आपको cashback और rewards मिलेगा.
CRED app क्या है
CRED एक mobile app है जिसे credit card users के लिए बनाया गया है. इस एप्प की मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते है तोह आपको कई सारे ऑफर्स मिलते है . ये एप्प बहुत कम समय में ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो चूका है और इसके डाउनलोड्स की संख्या एक मिलियन से भी ज्यादा हो चुकी है. ये एप्प android और IOS दोनों ही प्लेटफार्म के लिए मौजूद है. इस एप्प को कुनाल शाह ने बनाया है.
CRED app का इस्तेमाल कौन कर सकता है
दोस्तों CRED app का इस्तेमाल वही लोग कर सकते है जिनका credit score 750 से ऊपर हो इस एप्प को डाउनलोड करने से पहले आप इस बात का जरुर ध्यान रखे और अपना क्रेडिट स्कोर चेक करले.
CRED app के फायदे
- CRED app का इस्तेमाल करना बेहद आसान है.
- CRED app में बिल पेमेंट के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद है
- इस एप्प से बिल भरने पर rewards और cashback मिलता है
- अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है
CRED app पर रजिस्टर कैसे करे
- CRED app को डाउनलोड कर ओपन करे और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे
- क्रेडिट स्कोर ठीक रहा तोह आपके approval मिल जायेगा और आपके मोबाइल पर एक one time password आएगा जिसे आपको verify करना है.
- इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर और ईमेल पता दर्ज कर proceed पर क्लिक करदे
- इसके बाद अपना credit card की डिटेल्स डालकर वेरीफाई करना है.
- CRED अकाउंट एक्टिव हो जाने पर आप अपने credit card को मैनेज बिल पेमेंट कर सकते है और rewards और cashback पा सकते है.
Credit Card का बिल भरने के अन्य तरीके
क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरने से आप बेवजह लगने वाले इंटरेस्ट और बाकी परेशानियों से बच सकते है. उम्मीद है ये पोस्ट आपके जरुर कुछ काम आई होगी ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद !