इण्डिया में paypal अकाउंट कैसे बनाये और वेरीफाई करे

paypal account kaise banaye

Paypal Account in India : इस पोस्ट में आप जानेंगे की Paypal क्या है और भारत में verified paypal account कैसे बनाये. आज के डिजिटल वर्ल्ड में आप ऑनलाइन अपने देश से दुसरे देश की कंपनी में जॉब या अपना बिज़नस कर सकते है internetional business में पैसो का लेन देन करने के लिए आपको एक इंटरनेशनल डिजिटल अकाउंट money transfer ओर receive करने में बहुत मदद करता है.

Paypal account क्या है ? भारत में verified paypal account कैसे बनाये 

अगर आप कोई भी ऑनलाइन काम करते है तो आप को उसका पेमेंट भी ऑनलाइन ही मिलता है. अगर आपकी किसी international company में काम कर रहे है तोह उस काम की income आपको उस देश की करेंसी में ही मिलती है जैसे : US Dollar में जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में नहीं ले सकते इसके लिए आपके एक international bank account की जरुरत पड़ती है. इसका सरल तरीका है की आप अपनी इनकम Paypal account में ले सकते है. Paypal में अकाउंट बनाना बेहद आसान और सुरक्षित है. Paypal में पैसे आने के बाद आप इसे अपने लोकल bank account में transfer कर सकते है.

Paypal खाता बनाने के लिए आपके पास निम्न चीजे होनी चाहिए

  1. Email ID
  2. Pan card
  3. Bank Account
  4. International Debit/Credit Card

Paypal अकाउंट के फायदे

अगर आप ब्लॉगिंग या अन्य कोई ऑनलाइन बिज़नस करते है तोह अपनी पेमेंट Paypal account में ले सकते है.
International Shopping Sites पर पेमेंट कर सकते है बिना अपनी credit card या debit card डिटेल दिए.
विदेशी खाते से पैसे प्राप्त कर सकते है.

Paypal अकाउंट कैसे बनाये

  • सबसे पहले आप paypal.com इस लिंक पर क्लिक करे
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपको दो आप्शन मिलेंगे personal और business account यहाँ आप "Personal" सेलेक्ट करे.



  • अब अगले पेज पर एक फॉर्म खुलेगा इसे सही से भरे.
  • अगर आप अपना इंडिया में Paypal account बनाते है तो सीधे पैसे अपने local bank account में नहीं ले सकते इसके लिए आपको चार steps पुरे करने पड़ते है. अगर आप ये steps पुरे नहीं करोगे फिर भी आप अपने Paypal account में पैसे ले तो सकते हो लेकिन इन्हें निकाल नहीं सकते.
  • अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है तोह आपको अपना credit/ debit card को paypal से लिंक करना होगा अगर आपको ये अकाउंट सिर्फ पैसे पाने के लिए use करना है तो बिना कार्ड के काम चल जायेगा लेकिन आपको अपना paypal account verify करना होगा.

Paypal account verify कैसे करे

Paypal अकाउंट वेरीफाई करने के लिए ये चार स्टेप्स पुरे करे 



1. ईमेल आईडी वेरीफाई करे

आपकी email address ही आपका paypal account address या number होता है. इसे ही share कर आप पैसे प्राप्त करेंगे . ईमेल वेरीफाई करने के paypal आपकी ईमेल आईडी पर एक mail भेजेगा उससे आप अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई कर ले.

2. पैन कार्ड

Paypal अकाउंट वेरीफाई करने के लिए अपना पैन कार्ड भी जरुरी है. आपका नाम पैन कार्ड से मैच होना चाहिए. पैन और अकाउंट नाम में अंतर होने पर आपका अकाउंट वेरीफाई नहीं होगा इसलिए इस बात का ध्यान रखे जो नाम pan card पर है वही नाम paypal में डाले.

3. Purpose code



आपना ये खाता क्यों बनाया है लिस्ट में दिए गए आप्शन में से सेलेक्ट करे. इसमें आपको बहुत सारे आप्शन मिल जायेंगे इसमें आप अपनी केटेगरी की हिसाब से जो सबसे उचित आप्शन हो उसे सेलेक्ट करे.
बैंक अकाउंट जोड़े

4. bank account

बैंक अकाउंट paypal से जोड़ने के लिए आप "add bank account" पर क्लिक करे अब आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपको सभी जानकारी सही से भरनी है. जैसे की –आपका नाम ( bank account name और paypal account name same होना चाहिए )
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • बैंक ब्रांच का IFSC Code


बैंक अकाउंट add होने के बाद Paypal आपके अकाउंट में दो छोटे amount भेजता है जिसे आपको कन्फर्म करना होता है. इसमें दो से तीन तक भी लग सकते है. ये पता करने के लिए की amount आपके अकाउंट में कितना आया है आप अपने बैंक का स्टेटमेंट चेक करे फिर Paypal की साईट पर जाकर दोनों amount enter कर कन्फर्म करे आपका amount कन्फर्म होते ही आपकाbank account approve हो जाता है और पैसे सीधे आपके खाते में आ जाता है.

5. डेबिट कार्ड जोड़े

Paypal account से पैसे भेजने के लिए आपको अपना डेबिट कार्ड paypal अकाउंट से जोड़ना होता है. paypal सभी डेबिट कार्ड को accept नहीं करता आपका कार्ड इंटरनेशनल debit card जैसे की visa या mastercard होना चाहिए तभी वो accept होगा. rupay card paypal स्वीकार नहीं करता.

Paypal India के सभी बैंकों के debit card accept नहीं करता है बहत से लोगो को इसमें परेशानी होती इसका कारन ये हो सकता है की आपका कार्ड इंटरनेशनल उपयोग के लिए मान्य नहीं है. हमारा SBI या HDFC bank का डेबिट कार्ड आसानी से add हो जाता है.


उम्मीद है Paypal पर दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप अपना paypal account आसानी से बना पाएंगे .


paypal account kya hai. india mein verified paypal account kaise banaye
और नया पुराने