बिना income proof के credit card कैसे बनवाए

credit card against fd no income proof

Credit Card against Fixed Deposit (FD)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम हम आपको बताने वाले है की कैसे बिना किसी इनकम प्रूफ के भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड से जैसा की आप जानते है कोई भी सामना क्रेडिट पर खरीद सकते है जिसका भुगतान आपको बाद में बैंक को करना होता है. इसमें आपको पैसे उधार दिए जाते है क्रेडिट कार्ड एटीएम-डेबिट कार्ड की तरह आसानी से बही बनता इस कार्ड को बनवाने के लिए आपके पास salary slip या ITR file proof और अच्छा CIBIL  Score होना चाहिए बिना इसके आपके क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन approve नहीं होगी.

अगर आपको क्रेडिट कार्ड की जरुरत है लेकिन इसे बनवाने के लिए आपके पास बैंक को देने के लिए कोई भी वैलिड इनकम प्रूफ नहीं है तोह फिक्स्ड डिपाजिट पर क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.

फिक्स्ड डिपाजिट पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड को secure credit card कहते है क्युकी इसमें आपको पहले बैंक में एक निर्धारित रकम की fixed deposit करनी होती है. आपके फिक्स्ड डिपाजिट रकम का 80 से 90% तक आपको credit limit मिल जाएगी जैसा भी होगा बैंक निर्धारित करेगा.

FD पर Credit Card बनवाने के लिए eligibility क्या है ?

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए 
  • आपकी की उम्र 18 साल से ऊपर चाहिए 
  • आपको बैंक में कम से कम 6 महीने या एक वर्ष के लिए FD करानी होगी 
  • आपको उसी बैंक में FD  करनी होगी जिसमे आपका savings account है मतलब जिस बैंक का आपका credit card लेना चाहते है.

FD पर Credit Card किसके लिए बढ़िया आप्शन है ?

  • वो लोग जिनके पास कोई income proof नहीं है 
  • ऐसे लोग जिनकी जॉब परमानेंट नहीं है 
  • जिन लोगो की सैलरी कम है 
  • जिनका CIBIL score ख़राब है 

FD पर Credit Card लेने के लिए कितने की फिक्स्ड डिपाजिट करनी होगी ?

सिक्योर क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कम से कम 10000 से 20000 रूपए की एफडी करनी होगी. ये रकम अलग - अलग बैंकों में कम या ज्यादा हो सकती है अच्छा होगा आप अपने बैंक में इस बारे में पूछे.

FD पर Credit Card जारी करने वाले बैंक 

इस समय बहुत सारे बैंक FD पर credit card जारी कर रहे है जिसमे सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक शामिल है. यहं हम आपको कुछ पॉपुलर बैंक और उनके द्वारा जारी किये गए क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बता रहे है.

  • Bank of Baroda - Prime Credit Card
  • State Bank of India - SBI Unnati Credit Card
  • Kotak Mahindra Bank - #811 Dream Different Card
  • ICICI Bank - Instant Platinum Credit Card 

ये कार्ड्स आपको बैंक में 10 से 25 हज़ार तक की फिक्स्ड डिपाजिट करने पर हासिल किया जा सकते है.

तोह ये थी जानकारी बिना इनकम प्रूफ एफडी पर क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए उम्मीद है ये जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी.

और नया पुराने