Savings account open करने के लिए top private bank

top private bank list

Savings Account Private Bank : भारत में private sector के बैंकों की तरफ लोगो का रुझान बढ़ रहा है सरकारी बैंकों की तुलना में बेहतरीन सुविधाए देकर प्राइवेट सेक्टर बैंक लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है. इस समय भारत में 21 private sector bank है. इस पोस्ट में हम आपको इंडिया के top private sector banks की जानकारी देने वाले है. जहाँ आप savings account open कर सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाए ले सकते है.

प्राइवेट बैंक ग्राहकों को अच्छी कस्टमर सर्विस देने के साथ ही आकर्षक ब्याज दरे भी ऑफर कर रहा है. पहले ये बैंक सिर्फ बड़े शहरो में ही मौजूद थे लेकिन अब ये छोटे शहरो में भी अपनी branches और एटीएम खोल रहे है जिससे देश के सभी लोग इनसे जुड़ सके. चलिए जानते है कौन से है वो टॉप बैंक जिनमे आप अपना account open कर सकते है.

Savings account open करने के लिए top private bank


1. HDFC Bank

HDFC Bank भारत का सबसे बड़ा best private bank है. इस बैंक की स्थापना 1994 में हुयी थी. इस बैंक की पुरे देश 5000 से ज्यादा branches और 13000 से ज्यादा ATM मौजूद है. HDFC bank में आप online savings account open कर सकते है और video call द्वारा full KYC भी करा सकते है. hdfc bank की सर्विसेज और कस्टमर केयर सर्विस भी अन्य बैंकों के मुकाबले काफी बढ़िया है.

2.ICICI Bank 

आईसीआईसीआई बैंक भारत के सबसे बेस्ट और सेफ बैंकों में से है. इसकी स्थापना 1994 में हुई थी इसका हेड क्वार्टर मुंबई , महाराष्ट्र में है. आईसीआईसीआई बैंक की देश भर में 5000 से ज्यादा शाखाये 14000 से ज्यादा ATM मौजूद है. ICICI Bank भी आपको online savings account open की सुविधा देता है.

3. Axis Bank 

एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. इस बैंक की स्थापना 1993 में हुयी इसका हेड क्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में है. वर्तमान में इस बैंक की देशभर में 4800 शाखाये है और 11000 से ज्यादा ATM मौजूद है. एक्सिस बैंक में आप online savings account open कर सकते है. Axis ASAP account zero balance पर खुलता है.

Also read : Types of bank account in India

4. Kotak Mahindra Bank 

कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना 2003 में हुई थी इसका हेड ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में है. कोटक बैंक में आप online zero balance account खुलवा सकते है इस अकाउंट को kotak 811 account के नाम से जाना जाता है. ब्रांच में जाकर full kyc करके आप इसे upgrade कर सकते है. इस बैंक के बचत खाते में जमा राशि पर काफी बढ़िया interest rate मिलता है.

5. IDFC First Bank 

IDFC First bank की तुलना HDFC bank से होनी शुरू हो गयी है. इस बैंक की स्थापना 2015 में हुई थी. अभी इसकी देशभर में 500 से ज्यादा शाखाये मौजूद है IDFC first bank savings account पर सबसे ज्यादा 7 % इंटरेस्ट दे रहा है.(ब्याज दरो में अंतर संभव) इस बैंक में आप online account open कर सकते है और video call के द्वारा full KYC complete कर सकते है.

ऊपर दिए गए बैंकों की लिस्ट के अलावा और भी बैंक है जिनमे आप अपना savings account open कर सकते है.
  • Federal Bank
  • Bandhan Bank
  • Yes Bank
  • IDBI Bank
  • DCB Bank
  • Induaind bank
  • RBL Bank
  • South Indian Bank
  • City Union Bank
  • Standard Chartered bank

best private sector banks in India for open savings account.

और नया पुराने