IDFC First Bank Digital Savings Account ऑनलाइन खोले और पाए 7% तक ब्याज

idfc first bank savings account open

IDFC First Bank Digital Savings Account कैसे खोले  –  दोस्तों क्या आप एक नया savings account open करने की सोच रहे है तोह आप IDFC First Bank में अपना account open कर सकते है. IDFC First Bank भारत का तेजी से बढ़ता हुआ private sector bank है जहाँ आपको savings account ओपन करने पर 7% तक interest दिया जा रहा है.

IDFC First Bank में online savings account खोल सकते है 

IDFC First Bank आपको ऑनलाइन घर बैठे ही savings account खोलने की सुविधा देता है इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी documents ( Aadhaar और Pan Card ) और mobile number की जरुरत पड़ेगी.

  • Online account open करने के लिए आप IDFC First Bank की website पर visit करे आप इस लिंक पर क्लिक कर भी साईट पर जा सकते है - क्लिक करे 
  • साईट पर जाने के बाद "open now" पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपना नाम , मोबाइल नंबर और ईमेल पते की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद aadhaar number डालकर उसे OTP के जरिये वेरीफाई करना होगा. आधार वेरीफाई करने के लिए आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा जिसे आपको स्क्रीन पर enter कर वेरीफाई करना होगा.
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको सभी जानकारी सही सही भरनी है और सबमिट कर देना है. आपको अपनी bank branch चुनने का आप्शन भी मिलता है.
  • सारे स्टेप्स सफलतापूर्वक पुरे करने के बाद आपका savings account ओपन हो जायेगा और तुरंत ही आपको अपना account number , customer id और IFSC code भी मिल जायेगा.


IDFC First Bank Digital Savings Account के फायदे 

  • इसमें आपको Visa Debit Card दिया जाता है.
  • इसमें आपको 7 % तक सालाना इंटरेस्ट मिलता है.
  • अनलिमिटेड फ्री फण्ड ट्रान्सफर
  • मोबाइल बैंकिग और नेट बैंकिग की सुविधा
(नोट - ब्याजदर में बदलाव संभव)   


मिनिमम कतना बैलेंस रखना पड़ेगा 

IDFC First Bank में आपको minimum 25000 का बैलेंस रखना पड़ेगा. अगर आपका बैलेंस 25000 तक रहता है तोह आपको विभिन्न बैंकिंग सर्विसेस जैसे - डेबिट कार्ड या नयी cheque book issue पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. कम बैलेंस होने पर आपको इन सर्विसेज के लिए अलग से चार्ज भी देना होगा.

सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज  

  1. Aadhaar Card
  2. PAN Card
  3. Mobile Number

IDFC First Bank Savings Account Full KYC कैसे कराये 

दोस्तों ऑनलाइन IDFC First savings account को आपको एक साल के अन्दर full kyc करना बेहद जरुरी है नहीं तोह आपका अकाउंट बंद हो जायेगा. फुल kyc आप डिजिटल माध्यम विडियो कॉल द्वारा या फिर ब्रांच विजिट कर भी कर सकते. फुल kyc करने पर आपको बैंक की तरफ से passbook और cheque book मिल जायेगा. डेबिट कार्ड आपको अकाउंट खोलने के बाद घर के पते पर मिल जायेगा.
और नया पुराने