MBA Chai Wala & Chai Sutta Bar| चाय बेचकर करोड़पति कैसे बने

maba chaiwala story

MBA Chai Wala & Chai Sutta Bar Success Story : दोस्तों भारत में चाय सभी पीते है चाहे वो घर की बनी हो या बाहर किसी दुकान पर जाकर पिए. सुबह की शुरुआत लगभग सभी लोग चाय से ही करते है. आपको अपने शहर कस्बो में चाय के स्टाल या दुकाने जगह - जगह मिल जाएगी. 

आप सोचते होंगे की चाय की दूकान चलाना कम पढ़े लिखे लोगो का काम है. लेकिन आज हम आपको ऐसे लोगो के बारे में बताने वाले है जिन्होंने पढ़ लिख कर नौकरी करने की बजाय चाय की दूकान खोली और इसी business से ये काफी कम समय में करोड़पति बन गए.

आज हम बात कर रहे है दो ऐसे स्टार्टअप की जिन्होंने चाय बेचने का बिज़नस शुरू किया और काफी कम समय में इनका tern over करोड़ों में पहुँच गया. हो सकता है आपने इन चाय बेचने वालो के बारे में पहले भी कही सुना पढ़ा हो हम बात कर रहे है MBA Chai wala और Chai Sutta Bar के बारे में चलिए एक - एक करके इन दोनों ही startup की कहानी आपको बताते है.

Also read : चाय पत्ती का बिज़नस कैसे करे

MBA Chai wala 

Prafull Billore जिन्हें लोग MBA Chai wala के नाम से ज्यादा जानते है. प्रफुल्ल अहमदाबाद , गुजरात में रहते है और चाय की दूकान चलाते है. Prafull Billore की चाय में MBA का मतलब Mr. Billore Ahmedabad Chaiwala है. प्रफुल्ल ने B.Com करने के बाद I.I.M. (Indian Institute of Management) से MBA करने के लिए तैयारी शुरू की लेकिन ये कैट एग्जाम पास नहीं कर सके. 

इसके बाद इन्होने पढाई काम करने का फैसला किया और कुछ समय तक mc donald में काम किया इसके बाद इन्होने अपना काम करने की सोची और एक छोटा सा tea stall खोला शुरू में इन्हें इस काम में कुछ दिक्कत आई लेकिन धीरे - धीरे इनका business चल पड़ा और आज इनका सालाना का टर्न ओवर करोड़ों में पहुँच चूका है. प्रफुल्ल का मानना है की कोई भी काम छोटा नहीं होता आप उसे अपनी मेहनत से बड़ा बना सकते है.

Also read : food inspector कैसे बने


Chai Sutta Bar 

दोस्तों चाय के ही एक और startup जिसने काफी कम समय कामयाबी हासिल की है उसका नाम है Chai Sutta Bar. चाय सुट्टा बार की शुरुआत दो दोस्त अनुभव दुबे और आनंद नायक ने इंदौर में की. इस बिज़नस के co founder अनुभव दुबे आईएएस की तैयारी कर रहे थे लेकिन बीच में ही पढाई छोड़ अपने दोस्त आनंद के साथ मिलकर इंदौर में चाय सुट्टा बार शुरू करने का निर्णय लिया.

चाय सुट्टा बार में इन्होने अलग - अलग फ्लेवर वाली चाय बनानी शुरू की और कुछ ही समय में इनका ये बिज़नस काफी अच्छा चलने लगा. इन्होने अपने बार में कई दिव्यांग लोगो को भी रोजगार दिया है. आज इनकी ब्रान्चेस कई शहरो में मौजूद है. आज इनके बिज़नस का टर्नओवर 100 करोड़ के ऊपर का है. भारत के साथ ही विदेश में भी इनके आउटलेट खुल रहे है.

Also read : amazon delivery boy कैसे बने


MBA Chaiwala. Chai Sutta bar. patna chaiwali. b.tech panipuri waali. dolly tapri chaiwaala.
और नया पुराने