Amazon Delivery Boy Job : Amazon दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce company है जोकि भारत में भी online shopping के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय साईट है. amazon पर जो भी सामन आर्डर करते उसे आपके घर तक पहुचाने का काम delivery boy करते है. amazon जैसी बड़ी कंपनी में delivery boy बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है.
Amazon Delivery Boy कैसे बने
Amazon में delivery boy की job के लिए आपको इनकी website पर जाकर अपना account बनाना होगा , जगह होने पर company आपसे संपर्क करेगी . आप अपने शहर के नजदीक के amazon center पर जाकर भी apply कर सकते है जरुँरत होने पर आपसे contact किया जायेगा अपने शहर के अमेज़न सेंटर की जानकारी के लिए आप internet की मदद ले सकते है. https://logistics.amazon.in/applynow
- Amazon se India me paise kaise kamaye
- Amazon affiliate program se paise kaise kamaye
- Amazon Flex se paise kaise kamaye
Amazon Delivery Boy बनने के लिए योग्यता
- Delivery boy बनने के लिए आपको high school या 12वी पास का certificate होना जरुरी है.
- आपके पास smart phone होना चाहिए.
- दोपहिया वाहन स्कूटर या मोटरसाइकिल गाडी के सारे documents RC, insurance और valid driving license होना अनिवार्य है.
- Salary प्राप्त करने के लिए bank account, pan card और aadhaar card होना चाहिए.
Amazon delivery boy का काम क्या होता है ?
जैसा की आपको मालुम है डिलीवरी बॉय का किसी product को एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुचाने का होता है. अमेज़न डिलीवरी बॉय को भी पूरी जिम्मेदारी के साथ parcels को उनके delivery address पर पहुचना होता है. अमेज़न के ऑफिस भारत के लगभग हर बड़े शहर में है यहाँ से package उठाकर delivery boy को सामान customers के घर तक पहुचाने होते है. एक डिलीवरी बॉय का एरिया amazon warehouse से लगभग 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में होता है.कितना घंटे करना होता है काम
डिलीवरी बॉय को एक दिन में लगभग 100 से 150 packets deliver करने होते है जिसे इन्हें सुबह से लेकर शाम तक डिलीवर करना होता है. कम order होने पर आपका काम जल्दी ख़त्म हो जाता है इसलिए इस काम के कोई निश्चित घंटे नहीं है. इस काम को आप part time job के रूप में भी कर सकते है.कितनी होगी कमाई
अमेज़न डिलीवरी बॉय को fixed salary जोकि 10 से 15 हज़ार तक हो सकती है मिलती है. इसके अलावा उसे हर delivery packet के 10 से 15 रूपए भी मिलते है. इस तरह आप एक दिन में 100 parcels के करीब डिलीवर करते है 1000 रूपए से ज्यादा कमा सकते है इसी तरह एक महीने में 40 से 50 हज़ार रूपए तक कमा सकते है. ये सिर्फ एक अनुमान है आर्डर की संख्या कम होने पर आपकी income भी कम होगी इस बात को ध्यान रखे.ये थी जानकारी amazon delivery boy job की यदि आपको भी नौकरी की तलाश है तोह आप भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है. नौकरी मिलने पर amazon आपको इस काम को करने की training भी देता है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीक के amazon office में जा सकते है.
Tags:
CAREER