12वी बायोलॉजी से पास कर सकते है ये कोर्स

courses after 12th biology pass

बायोलॉजी इंटरमीडिएट पास कौन सा कोर्स कर सकते है 

दोस्तों हाई स्कूल यानी दसवी पास के बाद साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट के पास दो option होते है एक मैथ्स ग्रुप दूसरा बायो ग्रुप. बायो ग्रुप में आपके पास मुख्यता तीन विषय बायोलॉजी , केमिस्ट्री और फिजिक्स होते है. मेडिकल में करियर बनाने के इच्छुक लोग बायोलॉजी से पढाई करते है. अगर अगर आप भी सोच रहे है की biology 12th के बाद क्या करे तोह आपके लिए कई सारे विकल्प मौजूद है. जीव विज्ञान में करियर

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की PCB group से 12वीं पास करने के बाद आप बायोलॉजी से कौन – कौन से कोर्स कर सकते है. जरुरी नहीं हर बायो स्टूडेंट डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल ही बने आप और भी कई फील्ड है जिनमे आप अपना करियर बना सकते है.

❏ बैचलर ऑफ़ साइंस (B.Sc) 

अगर आप १२वीं के बाद स्नातक करना चाहते है तोह बैचलर ऑफ़ साइंस यानी B.Sc कर सकते है. ये कोर्स आप अपने सिटी की यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कर सकते है. B.Sc Bio में मुख्यता तीन विषय Zoology , Botany & Chemistry होते है. कुछ कॉलेज anthropology और अन्य विषय भी ऑफर करते है. B.Sc करने के बाद आप स्नातक हो जाते है. इसके बाद आप सरकारी नौकरी के कम्पटीशन एग्जाम शामिल हो सकते है या फिर पोस्ट ग्रेजुएट भी कर सकते है.

❏ बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (B.Pharma) 

बी फार्मा चार साल का प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है. इस कोर्स के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम या फिर डायरेक्ट एडमिशन भी पा सकते है. सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज B.Pharma कराते है. बी.फार्मा करने के बाद आप मेडिकल फ़ील्ड में फार्मासिस्ट , मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव , क्वालिटी कंट्रोलर के रूप में जॉब पा सकते है. आप चाहे तोह अपना खुद का बिज़नस यानी मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है.

आप चाहे तोह दो वर्षीय डिप्लोमा इन फार्मेसी D.Pharma कोर्स भी कर सकते है.

❏ बैचलर इन फिजियोथेरेपी (B.Pt) 

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की डिमांड आजकल काफी ज्यादा बढ़ गयी है. अगर आप ये कोर्स करते है तोह निश्चित ही आप एक अच्छी नौकरी या फिर अपना खुद का सेण्टर खोल सकते है. इस कोर्स की अवधि 4.5 साल होती है.

❏ बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (BDS) 

यदि आप दांत के डॉक्टर यानी डेंटिस्ट (Dentist) बनना चाहते है तोह आप BDS करे. BDS में दाखिला पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम जिसे NEET बोलते है देना पड़ेगा. BDS कोर्स चार साल का होता है.

❏ M.B.B.S. (Physician)

अधिकतम बायो स्टूडेंट डॉक्टर (Doctor) बनना चाहते है. डॉक्टर का प्रोफेशन बेहद सम्मानजनक माना जाता है. इस प्रोफेशन से आप पैसा कमाना और समाज सेवा दोनों कर सकते है. MBBS के लिए भी आपको NEET एग्जाम देना होगा. मेडिकल की पढाई आप government या private medical college से कर सकते है.

❏ B.H.M.S. या B.A.M.S. 

यदि आप होमियोपैथी डॉक्टर (Homeopathy Doctor) बनना चाहते है तोह बैचलर ऑफ़ होमियोपैथी एंड सर्जरी (BHMS) कर सकते है. इसके अलावा आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए (BAMS) यानी बैचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी भी कर सकते है इन दोना कोर्स में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होता है.


वर्तमान में जीव विज्ञान में करियर बनाने के लिए कई विकल्प मौजूद है. आपको अपनी रूचि के हिसाब से इनमे से आपको अपने लिए जो सबसे उपयुक्त लगता हो उसी का चुनाव करे. ये थी जानकारी बायो से 12th पास करने के बाद करने वाले कुछ कोर्सेज की बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल से हटकर भी कुछ कोर्सेज़ होते है जोकि आप कर सकते है.
और नया पुराने