Android phone me delete huya data recover kaise kare

mobile me delete huya data recover kaise kare


Android phone se delete huye images aur videos files ko recover kaise kare - आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने android mobile के delete हुए डाटा को दोबारा recover कर सकते है. दोस्तों कई बार गलती से हमसे अपने फ़ोन में मौजूद डाटा photos और video डिलीट हो जाते है जिसकी वजह से हम काफी परेशान हो जाते है. यदि आप भी इस परेशानी का हल खोज रहे है तोह ये पोस्ट आप के बहुत काम आ सकती है.


एंड्राइड फ़ोन में डिलीट हुआ डाटा रिकवर कैसे करे 

Computer की बात करे तोह वहां जब आप कोई चीज delete करते है तोह पहले वो recycle bin में जाता है जहाँ से आप अगर चाहे तोह उस item को वापस recover कर सकते है. लेकिन android device में आपको ये सुविधा नहीं मिलती जिसके कारण आप अपना डिलीट हुआ डाटा वापस नहीं पा सकते. लेकिन अब android phone के लिए भी ऐसे कई apps मौजूद है जिनकी मदद से आप अपना डिलीट हुआ डाटा images और videos को दोबारा recover कर सकते है.

Dumpster App – Recover Deleted Files

वैसे तोह google play store में android device के लिए कई सारी data recovery app आप को मिल जाएँगी. लेकिन हम जिस एप्प के बारे में आपको बताने वाले ये बहुत ही पॉपुलर और सौ प्रतिशत रिजल्ट देने वाली है. इस एप्प का नाम है  Dumpster App.

Android mobile data recover  करने के लिए dumpster एक बहुत ही popular data recovery app है. ये बिलकुल windows pc के recycle bin की तरह है. इस एप्प की मदद से आप phone से delete हुए images और video files को वापस ला सकते है.

अगर आपका data भी गलती से डिलीट हो गया है तोह इस एप्प डाउनलोड कर ले. डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे आप वो सभी फाइल्स images और videos दिखाई पड़ेंगी जिन्हें आप वापस restore करना चाहते है. यहाँ से आप आसानी से उन फाइल्स को सेलेक्ट कर restore कर सकते है.

तोह दोस्तों ये थी जानकारी android phone के डिलीट हुए files को दोबारा कैसे recover करे की. उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी. इस एप्प में तब तक आपका डाटा रहता है जब तक आप खुद इसे यहाँ से डिलीट नहीं कर देते.

Read More -

और नया पुराने