Aadhaar Card Mobile se download kaise kare
दोस्तों जैसा की आप जानते है की आज के समय में aadhaar card कितना उपयोगी हो गया लगभग हर सरकारी या गैरसरकारी काम में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. पहचान का भी यह सबसे ज्यादा मान्य पहचान पत्र है. इतना महत्पूर्ण document अगर कही खो जाए तोह आपको कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
वैसे तोह अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तोह आप इसे common service center या फिर किसी भी cyber cafe में जाकर निकलवा सकते है. लेकिन इसके लिए आपका समय और पैसा दोनों ज्यादा खर्च होते है. लेकिन अगर आप चाहे तोह इसे online mobile के माध्यम से भी घर बैठे भी download कर सकते है. जिससे आपका समय और पैसा तोह बचता ही है साथ ही अगर आपका कार्ड गुम हो जाए तोह आप PDF aadhaar card को कभी भी reprint करा सकते है. (मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे)
आज के समय में लगभग हर इंसान फ़ोन इस्तेमाल करता है और अगर smart phone है तोह internet का इस्तेमाल भी करते ही होंगे. इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगें की स्मार्ट फ़ोन से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे वो भी कुछ ही मिनट में .
Aadhaar Card download karne ka tarika
Step –1 सबसे पहले अपने मोबाइल में google chrome browser open करे और address bar में eaadhaar.uidai.gov.in डाल कर enter करे अब आपके सामने UIDAI की official website open हो जाएगी.
यहाँ आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे
- Aadhaar Number
- VID
- ENROLLMENT ID
इनमे से आपके पास जिसकी भी जानकारी हो वो चुने जैसे मान लिया अगर आपको अपना आधार नंबर पता है योह आधार वाला आप्शन चुने और अपना aadhaar number ( 12 digits ) , full name और pincode डाले जैसा आधार में हो और फिर captcha code टाइप कर REQUEST OTP पर क्लिक करे .
Step -2 Request OTP पर क्लिक करते ही एक नयी window open होगी जिसमे आपको terms and conditions को agree करना है. एक और window open होगी जिसमे लिखा होगा की एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा जिसे आपको confirm करना है. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल के last 4 digit भी स्क्रीन पर शो होंगे.
Step -3 अब आपके मोबाइल पर जो OTP आया होगा उसे UIDAI की साईट पर enter करे और download आधार पर पर क्लिक करे .जैसे ही आप OTP enter करेंगे aadhaar card की PDF कॉपी आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी.
Step – 4 Aadhaar card की PDF file जब आप open करेंगे तोह आपसे एक पासवर्ड माँगा जायेगा. ये पासवर्ड बनाना बड़ा ही आसान है इसमें आपके नाम के पहले चार अक्षर और जन्म वर्ष लिखना होता है . उदहारण के लिए अगर आपका नाम SHYAM KUMAR है और date of birth 2-6-1996 है तोह आपका PASSWORD होगा SHYA1996.
इस तरह आप अपना पासवर्ड बनाकर PDF file open कर सकते है. और अपना आधार कार्ड हमेशा अपने मोबाइल में रख सकते है.
मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
[नोट – ध्यान रहे ऑनलाइन आधार डाउनलोड करने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड बनवाते समय आपने register करवाया था बिना registered number के आप अपना aadhaar download नहीं कर सकते]
उम्मीद है आधार कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल है तोह आप हमसे पूछ सकते है.
Tags:
AADHAAR CARD