Flipkart se paise kaise kamaye : आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Flipkart Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है. अगर आपको नहीं मालुम की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है तोह आप हमारी ये पोस्ट पढ़े - एफिलिएट मार्केटिंग क्या है
जैसा की आप जानते है flipkart India की सबसे बड़ी online shopping sites में से एक है. इस पर आप electronics , clothes , furniture , books आदि चीजे online खरीद सकते है. पिछले कुछ सालो से online shopping का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. कम दाम और free home delivery जैसे offers के कारण लोग online shopping करना ज्यादा पसंद कर रहे है.
Flipkart Affiliate Program क्या है
Flipkart ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए affiliate program भी शुरू किया है जिसके माध्यम से online काम करने वाले लोग जैसे - bloggers , website owners flipkart के products को promote कर पैसे कमा सकते है. आपके द्वारा sell हुए हर product का कंपनी आपको commission देती है जिससे आपकी income होती है जितने ज्यादा आपको product sell करवा देंगे उतना ज्यादा पैसा आप कमाएंगे.Flipkart Affiliate से कितने पैसे कमा सकते है
Flipkart से आप कितना कमा सकते है ये कोई सुनिश्चित नहीं ये पूरी तरह आपके blog के traffic और niche पर depend करता है. अलग - अलग प्रोडक्ट पर कमीशन कम या ज्यादा हो सकता है आप किस प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे है ये भी आपको देखना होगा. एक सामान्य blog की तुलना में product review वाले blog पर affiliate income ज्यादा होती है. अगर आप flipkart से अच्छी इनकम करना चाहते है तोह आपके blog पर कम से कम 5000 views तोह डेली होने ही चाहिए.
Flipkart Affiliate Program join कैसे करे
यदि आप भी flipkart affiliate program से income करना चाहते है तोह सबसे पहले तोह आपके पास blog या website होनी चाहिए जिसके माध्यम से आप flipkart के product promote करेंगे. payment प्राप्त करने के लिए pan card और bank details की जानकारी भी देनी होगी.Flipkart affiliate account कैसे बनाये
- सबसे पहले आप flipkart affiliate https://affiliate.flipkart.com/registerme लिंक पर जाए.
- अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे आपको अपनी email id और mobile number verify करना होगा और password डालकर register पर क्लिक कर देना है. इसके बाद customize tracking id को verify कर submit कर देना है.
- इसके बाद आपको login पेज दिखाई देगा यहाँ अपनी email id और password डालकर sign in कर लीजिये. sign in करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी account information fill करनी है.
- इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट की डिटेल डालनी है जिसमे आपको अपनी वेबसाइट का URL , टाइप ऑफ़ साईट , ट्रैफिक की जानकारी टाइप कर save changes पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको अपनी payment detail डालनी है जिसे आप बाद में भी ऐड कर सकते है.
बस आपने अपना account बना लिया है.
अब आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक generate कर सकते है और उसे अपनी साईट पर शेयर कर पैसे कमा सकते है.
अब आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक generate कर सकते है और उसे अपनी साईट पर शेयर कर पैसे कमा सकते है.
Tags:
MAKE MONEY