इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की amazon se paise kaise kamaye , amazon se paise kamane ke tarike.
दोस्तों जैसा की आप जानते है Amazon India की सबसे बड़ी online shopping site है. यहाँ electronics से लेकर grocery तक सब कुछ मिलता है. हर किसी के हाथ में smart phone आ जाने से internet का उपयोग करने वालो की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है इसके साथ ही लोगो की दिलचस्पी भी online shopping में पहले की तुलना में काफी बढ़ी है. ऑनलाइन सामन में मिलने वाले offers, discount, COD और easy return जैसी सुविधा की वजह से लोग घर बैठे shopping करना पसंद कर रहे है.
Amazon se paise kaise kamaye
Online shopping के trend को देखकर कई लोगो ने online business शुरू कर दिया है और इससे वो अच्छा पैसा भी कमा रहे है. अमेज़न के साथ आप भी online work शुरू कर पैसा कमा सकते है. अमेज़न से पैसा कैसे कमाए इसी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है.1. Amazon Seller बनकर पैसा कमाए
Amazon पर कोई भी व्यक्ति seller account बनाकर ऑनलाइन कोई भी सामन बेच सकता है. amazon seller बनने के लिए आपको इसकी कुछ शर्तो को पूरा करना होगा इसकी डिटेल आप अमेज़न की साईट पर जाकर देख सकते है. सामान्यता इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट , पैन कार्ड , जीएसटी नंबर होना चाहिए.amazon seller account बनाने के बाद आपको अपने product को listing करना होता है और फिर उसके बिकने का इंतज़ार करना होता जब आपका प्रोडक्ट बिक जाए तोह आपको उसे पैक कर ship करना होता है. product deliver होने के बाद अमेज़न अपना कुछ commission काटकर बाकी पैसा आपके bank account में transfer हो जाता है
2. Amazon Affiliate बनकर पैसा कमाए
Amazon affiliate program join कर पैसा कमाना थोडा आसान है क्युकी इसमें आपको फिजिकली कुछ नहीं करना पड़ता. अगर आपके पास high traffic blog या social media page है तोह आप amazon affiliate से अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको अमेज़न के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होगा. प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप उसकी लिंक अपने blog/ website या facebook page पर share कर सकते है.आप जो link create करते है इसे affiliate link कहते है यदि कोई buyer आपके इस लिंक से उस product को purchase कर लेता है तोह आपको उसका commission मिलता है. ये कमीशन कितना होगा ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कौन सा product promote कर रहे है.
ये थी जानकारी amazon के साथ बिज़नस कर पैसे कैसे कमाए ज्यादा जाकारी के लिए आप amazon की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
Also read :
Tags:
MAKE MONEY