Amazon Pay Kya Hai
Amazon Pay एक online mobile payment wallet है ये वॉलेट अन्य मोबाइल वॉलेट जैसे : mobikwik , paytm , freecharge की तरह ही काम करता है. amazon pay wallet इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसमें money add करनी पड़ती है जिसकी लिमिट 10000 रूपए है इससे ज्यादा पैसे आप इसमें लोड नहीं कर सकते.
also read : Amazon India se paise kaise kamaye
Amazon Pay का सबसे बड़ा फायदा है इसमें मिलने वाला cashback offer. इसके माध्यम से mobile-dth recharge , electricity bill payment , online shopping payment करने पर आपको cashback मिलता है साथ ही amazon pay से shopping करने पर भी आपको extra discount और offers मिलते है.
also read : Amazon India se paise kaise kamaye
Amazon Pay का सबसे बड़ा फायदा है इसमें मिलने वाला cashback offer. इसके माध्यम से mobile-dth recharge , electricity bill payment , online shopping payment करने पर आपको cashback मिलता है साथ ही amazon pay से shopping करने पर भी आपको extra discount और offers मिलते है.
Amazon Pay account कैसे बनाये
यदि आपका पहले से amazon shopping site पर account है तोह आपको अलग से amazon pay account create करने की जरुरत नहीं. अगर आपने अभी तक amazon account नहीं बनाया है तोह नया account create कर amazon pay को इस्तेमाल कर सकते है.
Amazon pay dashboard में जाने के लिए आप amazon की साईट में ऊपर दिए आप्शन amazon pay पर क्लिक करे. Amazon pay सर्विस को शुरू करने के लिए पहले आपको अपनी identity verify करनी होगी इसके लिए आपको अपनी Valid ID का number इंटर करना होगा जैसे – पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , voter card आदि.
also read : Amazon Affiliate Program se paise kaise kamaye
Amazon Pay में पैसे कैसे जोड़े
- Amazon Pay में money add करने के लिए आपको कई आप्शन दिए जाते है – debit card, credit card , नेट बैंकिंग और UPI आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी मेथड सेलेक्ट कर सकते है.
- पैसे लोड करने के लिए आप स्क्रीन पर दिए आप्शन "add money" पर क्लिक करे जितना "amount add" करना है वो डाले और continue करे .
- फिर अपना पेमेंट मेथड जैसे : "Debit Card" सेलेक्ट करे उसके बाद अपना कार्ड टाइप सेलेक्ट करना है उसके बाद अपने कार्ड की डिटेल इंटर करनी है .
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डालकर कन्फर्म करते ही पैसे आपके account में add हो जायेगे.
नोट : amazon pay में आप एक महीने में दस हज़ार से ज्यादा और सालभर में एक लाख से ज्यादा रुपए add नहीं कर सकते.
also read : Amazon Flex kya hai
also read : Amazon Flex kya hai
तोह दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की amazon pay क्या है और इसके क्या फायदे है. अगर आप amazon से शॉपिंग करते है योह amazon pay का भी इस्तेमाल जरुर करे क्युकी इसमें आपको रोज ही नए cashback और अन्य discount offers मिलते रहते है.
Tags:
WALLET