Airtel Payments Bank Debit Card कैसे प्राप्त करे


airtel payment bank debit card in hindi


Airtel Payments Bank Debit Card : इस पोस्ट में आप जानेंगे की एयरटेल पेमेंट्स बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे मिलेगा . यदि आपने भी इस बैंक में अकाउंट खुलवा लिया है तोह आपको इसके इस फीचर की जानकारी जरुर होनी चाहिए. एयरटेल देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी है इसी ने अपना बैंक जिसे  एयरटेल पेमेंट्स बैंक  कहते है शुरू किया है. 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक डेबिट कार्ड कैसे प्राप्त करे 

Airtel Payments Bank पूरी तरह digital bank है. इसमें आपको किसी प्रकार के पेपर work की जरुरत नहीं पड़ती और ना ही आपको किसी ब्रांच में जाने की जरुरत है. paytm पेमेंट्स  बैंक की तरह airtel payments  bank भी आपको खाता खोलने के साथ एक virtual debit card भी देता है. जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर पेमेंट , merchant shop पर payment अन्य काम कर सकते है. airtel payments bank में खाता खोलने पर आपको 2.50% ब्याज मिलता है जो सामान्य saving bank account या अन्य payment bank account पर मिलने वाले ब्याज के बराबर ही है..

Airtel Payments Bank आपको Virtual Master Debit Card देता है इसका मतलब है की आप इसका उपयोग ऑनलाइन ही कर सकते है. जल्द ही हो सकता है ये अपना प्लास्टिक कार्ड भी लांच कर दे जिसे आप एटीएम में भी इस्तेमाल कर सके. airtel payment bank देबी कार्ड mastercard होने के कारण इस कार्ड का उपयोग आप लगभग हर ऑनलाइन पेमेंट लेने वाली साईट पर कर सकते है. इस कार्ड पर कार्ड नंबर, cvv नंबर ,expiry date सबकुछ होता है.

Airtel Payment Bank Debit Card कैसे प्राप्त होगा 

Airtel payment bank debit card प्राप्त करने के लिए  My Airtel App ( Airtel thanks app) में payments bank  में जाए अब menu icon पर क्लिक करे बाई तरफ आपको online card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करते ही आपको अपना डेबिट कार्ड दिखाई देगा. अब आप इसे पेमेंट करने के लिए use कर सकते है.

Airtel ने भारत के करीब एक लाख ATM पर cardless cash withdrawal की सुविधा शुरू कर दी है जिससे आपको फिजिकल एटीएम कार्ड रखने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी जल्द ही ये सर्विस और अधिक एटीएम तक पहुँच सकती है. 


Read More -

airtel payment bank debit card. airtel debit card. payment bank debit card. how to get airtel payment bank debit card in hindi

और नया पुराने