India Post Payments Bank (IPPB) Savings Account कैसे खोले



India Post Payments Bank (IPPB) Savings Account : क्या आप डाकघर में बचत खाता खुलवाने की सोच रहे है तोह आप IPPB Savings Account खोल सकते है. इस पोस्ट में हम आपको इंडिया पोस्ट बचत खाता मोबाइल से कैसे खोले की पूरी जानकारी देने वाले है. इस खाते के लिए आपको किन - किन दस्तावेजो की जरुरत होगी कौन सी एप्प डाउनलोड करनी होगी इन्ही सब चीजो के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

India Post Payments Bank (IPPB) Savings Account कैसे खोले 

India Post Payments Bank Savings Account आप ऑनलाइन मोबाइल से ही ओपन कर सकते है. इसके लिए आपको ब्रांच जाने की कोई जरुरत नहीं. इस खाते में आपको सभी बैंकिंग सुविधाए मिलेंगी जो सामन्य बचत खाते में मिलती जैसे – डेबिट कार्ड , फण्ड ट्रान्सफर आदि. India Post Payments Bank अन्य पेमेंट्स बैंक जैसे  airtel payments bank या  paytm paymnets bank  की ही तरह है जिसे आप पूरी तरह अपने smart phone से ही मैनेज कर सकते है भारतीय डाक की सर्विस होने के कारन ये पूरी तरह विस्वसनीय और सुरक्षित भी है.

IPPB सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज 

इंडियन पोस्ट में अकाउंट खोलने के लिए आपको सिर्फ निम्लिखित दो दस्तावेज और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी यदि ये तीनो चीजे आपके पास है तोह आप कुछ ही देर में स्मार्ट फ़ोन के जरिये अपना खाता खोल सकते है.
  1. Aadhaar Card
  2. Pan Card
  3. Mobile Number

(जरुरी सुचना - आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए क्यूंकि उस पर OTP आता है यदि आपके पास आधार से लिकं मोबाइल नंबर नहीं है तोह आप ऑनलाइन ये अकाउंट नहीं खोल सकते इस बात का धयन रखे.)

IPPB Savings Account online कैसे खोले –

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में आप कुछ ही देर में अकाउंट ओपन कर सकते है इसके लिए आप अपने smart phone में google play store से  IPPB Mobile Banking app  को डाउनलोड करे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.

  • एप्प को ओपन कर "New to IPPB? OPEN YOUR ACCOUNT NOW"  पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपना mobile number और PAN number डालकर conitnue पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको अपने मोबाइल पर आये OTP को verify करना है. मोबाइल पर आये OTP को स्क्रीन पर इंटर कर submit करे.
  • अब आपको अपना  aadhaar number डालना है और submit कर देना है. यहाँ आपको एक चीज कन्फर्म करनी है की आपका पहले से कोई भी  aadhaar based OTP account नहीं होना चाहिए.
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भी आपको verify करना है.अब आपके सामने एक Account Opening Form खुलेगा जिसमे आपको निम्नलिखित चीजो की जानकारी देनी है.


  1. Personal information
  2. PAN & Communication Address
  3. Nominee Details
  4. Additional Information
  5. Account Information

  • अब आपके सामने "bankings options" का पेज खुलेगा जिसमे आपसे Mobile Banking , SMS Banking & Missed Call Banking के बारे में पूछा जायेगा सभी पर tick कर दे.
  • अब आपके सामने आपकी  personal information दिखाई देगी जिसे confirm करने है.
  • अब एक और aadhaar OTP आपके मोबाइल पर आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.
  • अब आपके मोबाइल पर "Account Created Successfully"   का message दिखाई देगा जिसका मतलब है आपका अकाउंट ओपन हो चूका है आपको अपनी Customer ID और Account Number भी दिखाई देगा. आपके मोबाइल पर भी account details भेज दी जाएगी.अब आप इस पेज पर नीचे दिए आप्शन Go to Home पर क्लिक कर login now पर क्लिक करे.
  • अब अपना account number, customer id, date of birth और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर पर क्लिक करे.
  • अब आपको एक 4 अंको का M-PIN सेट करना है.
  • इसके बाद एक OTP मोबाइल पर आएगा जिसे स्क्रीन पर इंटर कर सबमिट कर देना है.
  • Registration Successful का मेसेज दिखाई पड़ेगा login पर क्लिक कर MPIN डालकर लॉग इन करे.

अब आप अपने savings account का उपयोग कर सकते है.

दोस्तों इस तरह आप कुछ ही देर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अपना बचत खाता खोल सकते है.
और नया पुराने