UPI क्या है और कैसे काम करता है जानकारी

upi kya hai kaise kaam karta hai puri jaankari

UPI (Unified Payment Interface)

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की UPI kya hai aur ye kaise kaam karta hai. दोस्तों यूपीआई ने mobile wallet  के सिस्टम बहुत ही आसन बनाने का काम किया है. पहले जहाँ आपको अपने मोबाइल वॉलेट से पैसे खर्च करने के लिए पहले उसमे रूपए add करने पड़ते थे वही UPI mobile app को आप अपने  बैंक अकाउंट से जोड़कर सीधे बैंक से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. UPI के बारे विस्तार से जानने के लिए आप पूरी पोस्ट पढ़े.

UPI क्या है 

UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस  है.  UPI का उपयोग ऑनलाइन भुगतान के लिए  किया जाता है. UPI एक मोबाइल बेस्ड पेमेंट सिस्टम है जोकि NPCI द्वारा संचालित होता है. UPI सबसे एडवांस पेमेंट सिस्टम है जिसमे आपको सिर्फ मोबाइल नंबर या Virtual ID  (VPA)  की जरुरत पड़ती है बाकि आपको अपना bank account number , branch name , IFSC code आदि कुछ भी याद रखने की जरुरत नहीं

UPI का फुल फॉर्म -  Unified Payment Interface

UPI कैसे काम करता है ?

जैसे की हमने आपको बताया की UPI बहुत ही एडवांस पेमेंट सिस्टम है UPI को इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ एक  VPA ( VIRTUAL PAYMENT ADDRESS) की जरुरत पड़ती है VIRTUAL ID बिलकुल Email  ID की तरह होती है जैसे हर इंसान की ईमेल ID अलग होती  है वैसे ही हर इंसान का VPA एड्रेस अलग होता है.

उदहरण के तौर पर   xyz@upi   जहाँ ‘xyz’ आपका नाम या मोबाइल नंबर हो सकता है

अब अगर आपको किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने है और तो आपको सिर्फ उसके VPA की जरुरत है इसी तरह अगर आपको पेमेंट रिसिव करना है तो सिर्फ अपना VPA शेयर करने की जरुरत है अपनी बैंकिंग डिटेल देने की जरुरत  नहीं 

UPI फण्ड ट्रांसफर करने की  RTGS या NEFT  से भी तेज सेवा है इसके माध्यम से आप २४ घंटे किसी भी समय किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है इस प्रक्रिया में पैसे तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में पहुच जाते है

अगर किसी व्यक्ति के पास VIRTUAL ID नहीं है तो आप अकाउंट नंबर और IFSC कोड या आधार नंबर से भी पेमेंट भेज सकते है

UPI के माध्यम से आप मर्चेंट पेमेंट भी कर सकते है वहाँ आपको दुकानदार को अपना VIRTUAL ID बतानी होगी और पेमेंट कन्फर्म करना होगा  

UPI app के फायदे -

  • इसके माध्यम से आप 24X7 फण्ड ट्रांसफर कर सकते है.
  • आप इसमें किसी भी बैंक का अकाउंट  जोड़  सकते है जोकि UPI  में शामिल हो आप इसमें एक से अधिक बैंक  खाते भी जोड़ सकते है.
  • केवल VPA के माध्यम से किसी को भी पैसे भेज सकते है और पैसे प्राप्त करने के लिया रिक्वेस्ट भी भेज सकते है.
  • अपने खाते की डिटेल याद रखने की जरुरत नहीं
  • VPA , आधार नंबर , बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड , मोबाइल नंबर और MMID के माध्यम दे पैसे भेजने की सुविधा

UPI में रजिस्टर कैसे करे -

UPI में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक या फिर third party UPI app Playstore से डाउनलोड कर फ़ोन में इनस्टॉल करे और निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे

  • एप्प इनस्टॉल करने के बाद इसे अपने फ़ोन में ओपन करे एप्प खोलते ही आपके सामने वेलकम स्क्रीन शो होगी
  • एप्प आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर message भेजगा जिससे  आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको TERMS & CONDITION को agree करना है और उसके बाद अपनी प्रोफाइल फिल करनी  है और अपना login pin सेट करना है
  • अगले स्टेप में आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना है और अपना VPA एड्रेस CREATE करना है जिससे आप पेमेंट एक्सेप्ट करने के  लिए share कर सकते है
  • अलगे स्टेप में UPI PIN सेट करना है जिसमे आपको अपने ATM /DEBIT CARD के आखिरी 6 अंक ENTER करने होंगे उसके बाद आपको एक  OTP आएगा जिसे डालकर आपको अपना UPI PIN इंटर करे और कन्फर्म करे आपको SUCCESSFUL का मेसेज आएगा जिसका मतलब है की अब आप UPI का इस्तेमाल कर सकते है

UPI की कुछ ख़ास बाते 

  • UPI पूरी तरह मोबाइल बेस्ड पेमेंट method है.
  • UPI में आपको अपनी बैंकिंग जानकारी जैसे अकाउंट नंबर , IFSC कोड , बैंक ब्रांच कुछ भी याद या share करने की जरुरत नहीं होती.
  • ये प्रक्रिया अन्य सभी ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर सर्विस जैसे नेट बैंकिंग से ज्यादा तेज और सुरक्षित है.
  • UPI एप्प को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है तोह आप बेसिक फ़ोन में *99# डायल कर भी इसका उपयोग कर सकते है.

  ये पढ़े  एयरटेल पेमेंट बैंक खाता खोले और  पाए 7.25% ब्याज

 List of famous UPI Apps -

उम्मीद है UPI की जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप जान गए होंगे की UPI क्या है और  कैसे  काम करता है.  


What is UPI in hindi full information. UPI kya hota hai

और नया पुराने