Airtel Payments Bank Savings Account : इस पोस्ट में आप जानेंगे एयरटेल पेमेंट्स बैंक (airtel payments bank) में खाता कैसे खोले और इसके क्या फायदे है.दोस्तों जैसे की आप जानते है भारती एयरटेल देश की सबसे बड़ी telecom company है और इसी ने अपना पेमेंट्स बैंक लांच किया है जिसका नाम है एयरटेल पेमेंट्स बैंक.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोले और पाए 2.50% ब्याज
एयरटेल पेमेंट्स बैंक का सेविंग अकाउंट बाकि बैंक के savings account से अलग है ये बैंक पूरी तरह ऑनलाइन है इसकी कोई ब्रांच नहीं है लेकिन कस्टमर्स की सुविधा के लिए retailer points बनाये गए है जहाँ से आप अपना अकाउंट वेरीफाई करने के साथ ही पैसे जमा और निकाल भी सकते है. इस बैंक में भी आपको अन्य बैंकों की ही तरह बचत खाते पर ब्याज भी मिलता है. इस समय ये एयरटेल पेमेंट्स बैंक जमा राशि पर 2.50% ब्याज दे रहा है इसके पहले ये 7.25% इंटरेस्ट दे रहा था.also read : airtel payments bank debit card apply kaise kare
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में आप कम से कम 100 रूपए में खाता खोल सकते है. इसमें आप एक बार में अधिकतम 49990 रूपए जमा कर सकते है. इसमें आप न्यूनतम 10 रूपए जमा तथा cash transfer कर सकते है.
यदि आप एयरटेल के कस्टमर नहीं है तो पेमेंट बैंक में खाता खोले के लिए आप अपने नजदीकी एयरटेल रिटेलर के पास जाकर अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर वेरीफाई कर एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खोल सकते है.
अन्य मोबाइल या लैंडलाइन से डायल करे - 88000 12121
ईमेल : wecare@airtelmoney.com
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (airtel payments bank) क्या है ?
एयरटेल पेमेंट्स बैंक एक डिजिटल बैंकिंग सिस्टम है जिसका इस्तेमाल आप सिर्फ अपने मोबाइल से कर सकते है इसके माध्यम से आप बड़ी आसानी किसी को भी पेमेंट कर सकते और पेमेंट ले भी सकते है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक उन 11 पेमेंट बैंक में से है जिन्हें रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) भारत सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त है. इसलिए ये बिलकुल सुरक्षित और विस्वसनिए है.एयरटेल पेमेंट्स बैंक (airtel payments bank) के फीचर
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक की एप्प को आप अपने स्मार्ट फ़ोन एंड्राइड या आई फ़ोन पर इस्तेमाल कर सकते है.
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक से आप किसी भी दुसरे वॉलेट में पैसे भेज सकते है और किसी भी बैंक अकाउंट में भी पैसे भेज सकते है.
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट में आप किसी भी एयरटेल रिटेलर के पास जाकर पैसे निकाल और जमा कर सकते है.
- इसमें आपको 1 लाख का free personal accident insurance cover मिलता है.
- इसमें आपको एक free virtual credit card (VCC) मिलता है जिससे आप ऑनलाइन साइट्स पर पेमेंट कर सकते है.
- खाते में न्यूनतम राशि बनाये रखने की कोई सीमा नहीं.
- एयरटेल ने देश के एक लाख एटीएम पर card less cash withdrawal की सुविधा भी शुरू कर दी है.
airtel payments bank में खाता कैसे खोले
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने के लिए आपको किसी प्रकार के paper work की जरुरत नहीं इसके लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड ही काफी है. आपका मोबाइल नंबर ही आपका अकाउंट नंबर होता है जिसके माध्यम से आप लेनदेन कर सकते है.एयरटेल पेमेंट्स बैंक में आप कम से कम 100 रूपए में खाता खोल सकते है. इसमें आप एक बार में अधिकतम 49990 रूपए जमा कर सकते है. इसमें आप न्यूनतम 10 रूपए जमा तथा cash transfer कर सकते है.
यदि आप एयरटेल के कस्टमर नहीं है तो पेमेंट बैंक में खाता खोले के लिए आप अपने नजदीकी एयरटेल रिटेलर के पास जाकर अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर वेरीफाई कर एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खोल सकते है.
- यदि आप एयरटेल कस्टमर है तो आप ऑनलाइन ही अपना अकाउंट खोल सकते है .
- सबसे पहले आप इस लिंक पर जाए airtel.in/money और रजिस्टर नो पर क्लिक करे .
- अगले step में अपना तेन डिजिट मोबाइल नंबर enter करे अपना नाम, email id, date of birth डाले और अपना m-pin चुने आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको को कन्फर्म करना है.
- आपके मोबाइल पर message आएगा की अब आप registered हो चुके है.
- अब आपको अपने मोबाइल में my airtel app डाउनलोड करना है.
- एप्प में payments bank का आप्शन चुने अपने अकाउंट को पैन नंबर , आधार नंबर और nominee नाम डालकर valid करे.
- अब आप अपने बैंक में पैसे लोड करे. पैसे लोड करने के लिए हमेशा पेमेंट बैंक वाले आप्शन का ही उपयोग करे.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (airtel payments bank) कस्टमर केयर नंबर
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए एयरटेल नंबर से डायल करे - 400अन्य मोबाइल या लैंडलाइन से डायल करे - 88000 12121
ईमेल : wecare@airtelmoney.com
airtel payments bank kya hai. airtel payments bank khata kaise khole. airtel payments bank se paise kaise bheje.एयरटेल पेमेंट बैंक की जानकारी हिन्दी में.
Tags:
PAYMENT BANK