Savings vs Current Account : बैंक खाते का प्रयोग हम बचत और बिज़नस दोनों के लिए करते है. बैंक आपको दो तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा देते है एक बचत खाता दूसरा चालू खाता आपको अपनी जरूरत के अनुसार ही बैंक खाता खुलवाना चाहिए. इस पोस्ट में हम आपसे बचत और चालू खाते में क्या अंतर होता है के बारे में सामान्य जानकारी शेयर करेंगे जिससे आपको इन दोनों तरह के बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिलगी.
Savings और Current Bank Account में क्या अंतर होता है
भारत में आप प्राइवेट या सरकारी किसी भी बैंक अपना बचत या चालू खाता खोल सकते है आप एक से अधिक बैंक अकाउंट भी अलग - अलग बैंकों में खुलवा सकते है. सामान्य नौकरी पेशा या व्यापारी का काम बचत खाते से ही चल जाता है लेकिन जब बिज़नस बड़ा हो तोह चालू खाता ही खोलना पड़ता है कुंकी इसके बिना आपका काम नहीं होगा. चलिए जानते है दोनों ही बैंक खातो में अंतर के बारे में.#1. बचत खाता पैसा बचाने के लिए और चालू खाता व्यापर के लिए
Savings account उन लोगो के लिए होता है जो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर रखना चाहते है. ये खाता कोई भी व्यक्ति खुलवा सकते है. इस खाते से आप सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधायो का लाभ ले सकते है.
Current account व्यापारियों के लिए होता है या उनके लिए जिन्हें बैंक से अधिक बार लेन देन करना होता है. इस खाते में आप कितनी भी बार पैसा जमा और निकाल सकते है. चालू खाता व्यापर (business) वर्ग के लोगो की जरुरत के अनुसार होता है.
#2. चालू और बचत खाते में न्यनतम बैलेंस की सीमा
बचत खाता जीरो बैलेंस के साथ भी खोला जा सकता है और इसमें आपको न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) भी कम मेनटेन करना पड़ता है. जीरो बैलेंस अकाउंट में तोह आपको वो भी नहीं करना पड़ता. सामान्य बचत खाते में ये रकम 500 से 1500 रूपए की बीच होती है ये राशि आपका बैंक तय करता है प्राइवेट बैंकों में बचत खाते मेंन्यूनतम रकम सीमा कुछ ज्यादा होता है.
चालू खाते में न्यूनतम बैलेंस मेनटेन करना जरुरी होता है इसमें आपको 5000 या उससे ज्यादा की रकम मेन्टेन करनी पड़ती है. न्यूनतम राशि से कम रकम हो जाने पर बैंक पेनाल्टी लगाते है.
#3. ब्याज कितना मिलता है
Savings account में जमा रकम पर हमे बैंक द्वारा कुछ ब्याज (interest) दिया जाता है. ब्याज की दर 2.5% - 4 % तक हो सकती है ये आपके बैंक और अकाउंट टाइप पर निर्भर करता है.Current account में जमा रकम पर आपको कोई ब्याज नहीं दिया जाता बल्कि बैंक आपसे खाते के लिए कुछ शुल्क वसूल करता है. ये शुल्क मासिक या वार्षिक लिया जाता है.
#4. चालू खाता और बचत खाता में लेन देन की सीमा
Savings account में आप महीने में एक निश्चित संख्या में ही लेन देन (limited transactions) कर सकते है. बचत खाते में तय सीमा से ज्यादा बार लेन देन करने पर बैंक आपसे चार्ज वसूल करते है. regular savings account में कितनी भी रकम जमा और निकाली जा सकती है. जन धन खाते और BSBD account में आप तय सीमा से ज्यादा ना बैलेंस रख सकते है और नहीं पैसा निकाल सकते है.Current account में लेन देन की कोई सीमा नहीं होती इसमें एक दिन में कई बार धन निकाला और जमा (daily transactions) किया जा सकता है.
मित्रो उम्मीद है ये पोस्ट savings account और current account में क्या अंतर होता है की जानकारी आपके जरुर कुछ काम आई होगी.
Tags:
BANKING