SBI ATM Pin Generate : एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाये

sbi atm  green pin generate activate kaise kare

SBI ATM Card Green PIN Kaise banaye - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी देशभर में सबसे अधिक शाखाये है. SBI में कोई भी भारतीय नागरिक अपना अकाउंट खुलवा सकता है इस बैंक में आपको तमाम बैंकिंग सुविधाए मिलती है जिसमे एटीएम कार्ड की सुविधा भी शामिल है.

यदि आपने नया SBI ATM Card बनवाया है और आपको नहीं मालुम की इसे एक्टिवेट कैसे किया जायेगा तोह इस पोस्ट में हम इसी विषय पर जानकारी देने वाले है. अब जो एटीएम कार्ड SBI द्वारा आपको मिलता है इसका पिन आपको स्वयं ही generate करना पड़ता है इसके लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी क्युकी इस पर आपको OTP भेजा जाता है जिसे green pin भी कहते है.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का पिन आप किसी भी SBI ATM मशीन पर जाकर बना सकते है इसके लिए आपको अपने कार्ड के साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी लेकर जाना होगा. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप कुछ ही देर में green pin generate कर नया पिन सेट कर सकते है.

Step 1 - SBI ATM Card Green PIN Generate कैसे करे

  • सबसे पहले आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पर जाकर अपना कार्ड insert करे
  • अब आपको सामने स्क्रीन पर "Generate PIN" का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको अपना bank account number दर्ज करना है और confirm पर क्लिक कर देना है
  • अगली स्टेप आपको अपना बैंक में registered mobile number डालना है
  • अब आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक OTP (One Time Password) प्राप्त होगा

Step 2 - OTP confirm कर नया pin सेट करे

  • अब आप एक बार फिर अपना SBI atm card मशीन में insert करे
  • अब आपको "Banking" के आप्शन पर क्लिक करना है
  • अब अपने मोबाइल पर आये OTP को इंटर करे "change pin" पर सेलेक्ट करे
  • अगले स्टेप में आपको 4 डिजिट का पिन डालना है और इसे re-enter कर कन्फर्म करना है
  • बस अब आपके SBI एटीएम कार्ड का नया पिन सेट हो चूका है और कार्ड भी एक्टिवेट हो गया है.

तोह दोस्तों इस तरह आप बाद आसानी से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम को एक्टिवेट कर सकते है. नए एसबीआई एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना हो या पिन बदलना हो आप दोनों ही काम green pin generate कर कर सकते है.

ये पढ़े -


How to generate state bank of india (SBI) atm pin and activate.

और नया पुराने