SBI Buddy app से Paytm में पैसे कैसे भेजे

SBI Buddy app से Paytm में पैसे कैसे भेजे

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  द्वारा संचालित SBI Buddy मोबाइल वॉलेट  सबसे बेस्ट है क्युकि इससे आप किसी भी अन्य वॉलेट में पैसे send कर सकते है. आज हम आपको SBI Buddy wallet से  Paytm wallet में पैसे कैसे भेजते है सिखाने वाले है.

जैसा की आप जानते है हम एक e-wallet का पैसा उसी कंपनी के दुसरे e-wallet में ट्रान्सफर कर सकते है लेकिन किसी दूसरी कंपनी के e-wallet में नहीं. लेकिन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के buddy ई वॉलेट में आपको एक ऐसा फीचर मिलता है जिससे आप अपने paytm wallet में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. 

SBI Buddy Wallet Money Transfer to Paytm Wallet


  • सबसे पहले आप अपने SBI Buddy wallet में login कर  virtual debit card  बनाना होगा. यदि आपको Buddy Debit Card बनाना नहीं आता तो विस्तार से जानने के लिए  हमारी ये पोस्ट जरुर पढ़े   SBI Buddy app से Debit Card  कैसे  बनाते है

create buddy debit card

  • Buddy Debit Card बनाने के लिए आप "Pay with buddy card"  वाले आप्शन को चुने और "Request new card" पर क्लिक कर अपना PIN number डालकर कन्फर्म करे आपका debit card बनकर तैयार है.

SBI Buddy से Paytm wallet रूपए कैसे भेजे -


  • SBI Buddy debit card बनाने के बाद अब बारी आती है Paytm वॉलेट में पैसे भेजने की इसके लिए आप अपने Paytm Wallet में login करे और  "Add Money" आप्शन को चुने.
  • अब आप जितना पैसा buddy वॉलेट से ट्रांसफर करना चाहते है वो डाले और  Add Money पर क्लिक कर दे.

transfer money from sbi buddy to paytm


  • अगले step में आपको payment method वाले आप्शन में "Debit Card" को सेलेक्ट करना है.
  • यहाँ आपको अपने Buddy Debit Card की डिटेल भरनी है जैसे – debit card number , expiry date , cvv number. Save this card for faster checkout पर tick कर pay now पर क्लिक कर दे.



  • अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको सामने दिख रहे पेज पर डालना है और make payment पर क्लिक कर देना है. अगली स्क्रीन पर आपको successful transaction का message दिखाई देगा जिसका मतलब  SBI Buddy का पैसे Paytm में ट्रांसफर हो गया है.

sbi buddy wallet to paytm money transfer


देखा आपने  SBI buddy वॉलेट से Paytm वॉलेट में पैसे भेजना कितना आसान है इस तरह आप अन्य वॉलेट में भी पैसे भेज सकते है. sbi virtual debit card का प्रयोग आप किसी भी जगह जहाँ ऑनलाइन डेबिट कार्ड से पेमेंट का आप्शन हो कर सकते है. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए शुक्रिया.

और नया पुराने