SBI Buddy app से Debit Card कैसे बनाते है

State Bank of India द्वारा संचालित मोबाइल वॉलेट SBI Buddy के बारे में तोह आप जानते ही होंगे. SBI Buddy mobile wallet के द्वारा आप online payments , mobile recharge , utility bill payments , ticket booking आदि काम बड़ी आसानी से घर बैठे कर सकते है.

दोस्तों कई बार अगर हमे ऑनलाइन साइट्स पर पेमेंट करना हो और अगर वहां सिर्फ डेबिट कार्ड से पेमेंट का आप्शन ही मिले और हमारे पास डेबिट कार्ड न हो तोह हमे कितनी दिक्कत होगी या ये भी हो सकता है आपका कार्ड वहां accept न हो. तो आप क्या करेंगे. इस समस्या का हल आपके SBI Buddy wallet में मौजूद है जी हाँ अब आप अपने SBI Buddy app से virtual debit card बना सकते है और किसी भी ऑनलाइन साईट पर डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है.

also read : SBI freedom app kya hai

SBI Buddy Card क्या है 

SBI ने अपने वॉलेट में एक बड़ी ही अच्छी सुविधा दी है जिससे आप कुछ ही देर में एक नया Virtual Debit Card बना सकते है ये कार्ड बिलकुल सामान्य डेबिट कार्ड की तरह ही काम करता है लेकिन इस कार्ड का उपयोग सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकता है. ये कार्ड Master Debit Card है.

SBI Buddy Debit Card कैसे बनाये 

  • सबसे पहले आप SBI Buddy app में login करिए और दिए गए आप्शन Pay with Buddy Card पर क्लिक करिए.
  • अगले step में Request New Card पर क्लिक करे और अपना PIN number डालकर confirm करे.
  • आपका कार्ड बनकर तैयार है कार्ड देखने के लिए view card पर क्लिक करे आपको अपना debit card दिखाई देगा जिसमे वही सारी डिटेल लिखी होंगी जो सामान्य डेबिट कार्ड पर होती है जैसे –Debit Card number , expiry date and CVV number.
इसमें आपको दो और आप्शन भी दिखाई देंगे

1. Block Card : इस आप्शन का प्रोयोग कर आप जब चाहे अपना कार्ड ब्लाक कर सकते है.
2. Close Card : अगर आप अपना कार्ड हमेशा के लिए बंद करना चाहते है तोह इस आप्शन का इस्तेमाल करे.

also read : SBI net banking registration कैसे करे 

SBI Buddy Debit Card के फायदे 

  1. Buddy कार्ड एक virtual card है इसलिए इसके खोने या चोरी होने की चिंता नहीं.
  2. ये कार्ड बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ता.
  3. सभी ऑनलाइन साईट जहाँ डेबिट कार्ड accept होता है इसका उपयोग कर सकते है.
  4. आपको अपने असली कार्ड की जानकारी ऑनलाइन नहीं share करनी पड़ेगी.
  5. इस कार्ड को कभी भी ब्लाक या बंद कर सकते है.

SBI Buddy Virtual Debit Card is Powered by MasterCard. 

देखा आपने SBI Buddy Debit Card generate करना कितना आसान है अगर आप अपने फिजिकल डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने से डरते है तोह आप Buddy Card का इस्तेमाल बेहिचक करे क्युकि इसमें धोखा धडी की सम्भावना ना के बराबर है. इसे आप जब चाहे तब ब्लाक और अनब्लॉक भी कर सकते है. साथ ही इसके खोने चोरी होने का भी डर नहीं रहता.
और नया पुराने