बैंक ऑफ़ बडौदा बैलेंस चेक नंबर | BOB Balance Enquiry Number

bank of baroda balance check number

Bank of Baroda Balance Check Number : बैंक ऑफ़ बडौदा बैलेंस इन्क्वारी टोलफ्री नंबर इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे bank of baroda account holder सिर्फ एक मिस कॉल से अपना बैंक अकाउंट balance check कर सकते है वोह भी बिना किसी शुल्क के. बैंक ऑफ़ बडौदा ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए missed call balance check सेवा की शुरआत की है जिससे हर खाताधारक सिर्फ एक मिस कॉल कर अपना अकाउंट बैलेंस पता कर सकता है. 

Bank of Baroda Balance Check Missed Call Toll-Free Number 

वैसे तोह बैंक ऑफ़ बडौदा का बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके है लेकिन इनमें सबसे आसान तरीका है मिस्ड कॉल के माध्यम से बैलेंस चेक करना क्यों की इसमें न आपको कही जाने की जरुरत है ना ही इन्टरनेट की और ना ही पैसे खर्च करने की सिर्फ एक मिस कॉल बैंक के नंबर पर करने से आपका बैंक अकाउंट बैलेंस SMS के माध्यम से तुरंत आपके मोबाइल पर आ जाता है.

अगर आप भी इस सेवा का लाभ लेना चाहते है तो आपको बॉब में अपना मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक करवाना होगा. मोबाइल नंबर आप बड़ी आसानी से अपने बैंक ब्रांच में जाकर register करवा सकते है. मिस कॉल से बैलेंस जानने के लिए आपका नंबर अकाउंट से लिंक होना mandatory है नहीं तोह आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते

बैंक ऑफ़ बडौदा बैलेंस चेक करने का नंबर

Bank of Baroda Balance Inquiry Number : 8468001111

BOB balance जानने के लिए ऊपर दिखाए गए numbers पर आपको call करनी है ये कॉल अपने आप घंटी जाते ही disconnect हो जाएगी. कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमे आपको अपना बैंक बैलेंस पता चल जायेगा.

एक दिन में अधिकतम तीन बार ही आप इस सेवा का लाभ ले सकते है.

बैंक ऑफ़ बडौदा मिनी स्टेटमेंट चेक टोल फ्री नंबर

Mini Statement Check Number : 8468001122

अपने खाते में हुए last 5 transactions की जानकारी के लिए आप ऊपर दिए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे. SMS के जरिये आपको मिनी स्टेटमेंट मिल जायेगा.

यदि आपके बैंक ऑफ़ बड़ोदा में एक से ज्यादा अकाउंट है तो आप जिस अकाउंट नंबर पर यह सुविधा चाहते उस अकाउंट नंबर को मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए उसी मोबाइल से SMS करना होगा

SMS "REG < last four digit of account number >". उदहारण के लिए < REG 8796 > और इसे भेज दे इन numbers पर 9176612303 or 5616150 (SMS charges apply )

बैंक ऑफ़ बडौदा का बैलेंस पता करने के अन्य तरीके 

मिस्ड कॉल सर्विस के अलावा और भी कई तरीके है जिनसे आप अपना अकाउंट बैलेंस बिना बैंक जाए पता कर सकते है लेकिन इनमे आपको या तोह इन्टरनेट की जरुरत पड़ेगी या घर से बाहर जाना पड़ेगा. बैंक ऑफ़ बडौदा बैलेंस पता करने के तरीके 
  • BOB World मोबाइल बैंकिंग एप्प
  • BOB net banking 
  • ATM Machine
  • Passbook Entry 
ये थी जानकारी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मिस कॉल से अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने की. किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ़ बडौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे या कस्टमर केयर को कॉल करे.

Read More :- 


bank of baroda ka balance check karne wala number.बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने का नंबर. बैंक ऑफ बड़ौदा का मिस कॉल नंबर.
और नया पुराने