Union Bank ATM Card Online Apply कैसे करे

union bank of india atm card apply online

  
Union Bank ATM Card Online Apply - अगर आपका सेविंग बैंक अकाउंट Union Bank of India (UBI)  में है और आप अपने लिए  एक नया ATM–Debit Card बनवाना चाहते है तोह इसके लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाकर आवेदन देने की कोई जरुरत नहीं अब ये काम  आप घर बैठे भी कर सकते है. Union Bank of India (UBI)  ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए ऑनलाइन ATM कार्ड के लिए आवेदन करने की सुविधा दे रखी है. इसके लिए आपको नेट बैंकिंग की भी आवश्यकता नहीं.


जैसा की आप जानते है आज के digital और online payment के ज़माने में ATM Debit Card कितना जरुरी हो गया चाहे आपको एटीएम से पैसे निकलने हो या फिर online shopping करनी हो debit card हर जगह काम आता है . इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बिना बैंक ब्रांच जाए Union Bank of India ( UBI ) की वेबसाइट के जरिये नए  ATM – Debit Card  के लिए आवेदन कैसे करे.


UBI ATM cum Debit Card order online 

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या फ़ोन में  Union Bank of India  की वेबसाइट open करे.
  • यहाँ आपको "Apply for Online Debit card"  का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • अगले step में आपको अपना  Account number  डालना है और captcha कोड डालकर submit करना है.

union bank of india debit card apply online

  • अब आपके registered mobile number पर एक  O.T.P. आएगा उसे यहाँ डालकर वेरीफाई करे.
  • अगले step में आपको aadhaar card या Pan Card से वेरीफाई करने का आप्शन मिलेगा इसमें आप जो चाहे सेलेक्ट कर सकते है और उसकी डिटेल डिटेल डालकर confirm  कर दे.

request UBI debit card online

  • अब आपके सामने जो पेज open होगा उसने आपको अपना कार्ड टाइप सेलेक्ट करना है जैसे –
  • Domestic Domestic & International
  • Rupay , VISA or MasterCard
  • Classic card , Platinum Card or Paywave Card
  • Name to be printed on card


  • इसमें आपको जिस भी प्रकार का कार्ड समझ में आये उसे select करले और confirm पर क्लिक करे.
  • अब आप अपना "Communication address" select करे जिस पते पर आप कार्ड मंगाना चाहते है.
  • ऑनलाइन डेबिट कार्ड आवेदन के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए बिना registered mobile number के आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते.
आपने successfully online ATM card के लये आवेदन कर दिया है. अब आपको अपना reference number दिखाई देगा . इस नंबर के जरिये आप अपना कार्ड का status track कर सकते है. लगभग 10 दिन के अन्दर आपका debit card आपके address पर आ जाएगा.


ये थी जानकारी Union Bank ATM Card Online Apply कैसे करे पर उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आई होगी और अगली बार भी ऑनलाइन ही अप्लाई करेंगे.


Union Bank of India (UBI) ATM Card Online Apply कैसे करे 
और नया पुराने