Union Bank ATM PIN kaise banaye
Union Bank of India ATM PIN बनाने के लिए आपको अपने registered mobile number की आवश्यकता पड़ेगी क्युकी इस पर आपको OTP यानी green pin मिलेगा जिसकी मदद से आप 4 digit का new pin बना सकते है. सुरक्षा के नजरिये से देखा जाए तोह आपको अपना पिन समय समय पर बदलते रहना चाहिए.
Union Bank of India ATM पर नया PIN कैसे generate करेयूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने के लिए आप अपने नजदीकी यूनियन बैंक के एटीएम पर जाकर निम्न स्टेप्स को फॉलो करे. सबसे जरुरी चीज आप अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ ले जाना ना भूले.
Union Bank of India ATM Card activate कैसे करे
- सबसे पहले आप अपना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप करे.
- अब आप सामने दिख रहे options में से "Set ATM Green Pin" वाला option चुने.
- अगले स्टेप में "Generate OTP" का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
- अब आपके registered mobile number पर एक पासवर्ड आएगा यही आपका ग्रीन पिन है.
- अब एक बार फिर से एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करे और "Set ATM Green PIN" वाले option को चुने.
- इसके बाद "Validate OTP" पर क्लिक करे mobile पर प्राप्त हुए पासवर्ड को दर्ज करे.
- अब आप अपना 4 digit का नया पिन डालकर कन्फर्म करे.
- अब आपने अपना नया ATM pin generate कर लिया है. अगली पार एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस पिन का इस्तेमाल करे.
अब आपको पता चल गया होगा की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाते है आप बस एक बात का ध्यान रखे जब भी आप नया पिन बनाने के लिए एटीएम पर जाये अपने registered mobile number वाला फ़ोन जरुर ले जाए क्युकी OTP आपके registered mobile number पर ही आता है. बिना इसके आप new pin generate नहीं कर पाएंगे.
Union Bank of India Customer Care Number -1800 22 2244
Union Bank Official Website - https://www.unionbankofindia.co.in
Union Bank of India atm card new pin generate.
Tags:
Union Bank of India