IDFC First Select Credit Card : आज के समय में हर एक बैंक बहुत सारे ऑफर्स के साथ नए - नए क्रेडिट कार्ड ला रहे है. क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप ऑनलाइ शॉपिंग , बिल पेमेंट्स , POS पेमेंट्स कर सकते है. क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको कई सारे ऑफर्स जैसे कैशबैक और रेडीम पॉइंट्स भी मिलते है. बहुत सारे बैंक आपको बिना किसी जोइनिंग और एनुअल फीस के क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे है.
आज की इस पोस्ट में हम आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले है. इस कार्ड को लेने के लिए आपको किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी कितनी फीस है और क्या – क्या खूबियाँ है इन्ही सबके बारे में बात करेंगे.
IDFC First Select Credit Card
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने IDFC First Select Credit Card लांच किया है. इस कार्ड की ख़ास बात यहाँ है की इसमें आपको कोई joining fees, annual fees नहीं देनी पड़ती. इस कार्ड का उपयोग करने पर आपको कई सारे cashback और rewards point भी मिलते है.IDFC First Select Credit Card कौन बनवा सकता है
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 वर्ष से ऊपर है क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. आपको सैलरी पर्सन या खुद का बिज़नस होना चाहिए और मासिक आय 25000 से कम नहीं होनी चाहिए.IDFC First Select Credit Card के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से मौजूद होने चाहिए- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप / ITR रिटर्न
- बैंक अकाउंट
IDFC First Credit Card फीस और चार्जेज
- Joining fee – NIL
- Reward Redemption fee – NIL
- Late Payment fee- 15 percent of the total amount due
IDFC First Credit Card फायदे
- भारत के 1500 से जयादा रेस्टोरेंट पर कार्ड यूज़ करने पर 20 प्रतिशत तक छुट का लाभ मिलेगा
- ये कार्ड आपको एक साल में रेलवे लाउन्ज में 4 विजिट्स प्रदान करता है
- इस कार्ड में आपको कई सारे कैशबैक ऑफर्स और पॉइंट्स मिलते रहते है जिनका उपयोग आप खरीदारी में कर सकते है.
- कार्ड जारी होने के तीन महीने के अन्दर 15000 रूपए खर्च करने पर 500 रूपए का वाउचर दिया जाता है
- कार्ड जारी करने के 90 दिनों के भीतर पहली बार EMI पर खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है.
IDFC First Select Credit Card आवेदन कैसे करे
- IDFC First Select Credit Card अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर “Apply now” पर क्लिक करे
- अपना आधार ,पैन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करे
- इसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई करे
- अपना एड्रेस और पिन कोड दर्ज कर सबमिट करे
- इसके बाद अपना व्यवसाय , नेट इनकम और क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करे
- इसके बाद एप्लीकेशन को सबमिट करदे
आपको क्रेडिट कार्ड approve होने पर आपके पते पर भेज दिया जायेगा.
क्रेडिट कार्ड अप्रूवल होने में कुछ समय लग सकता है आपको कार्ड जारी होगा या नहीं ये आपके क्रेडिट स्कोर और पिछली क्रेडिट हिस्ट्री और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पर भी निर्भर करता है.
IDFC First Bank Credit Card लिमिट
आईडीएफसी फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक द्वारा तय की जाती है ये आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है.IDFC First Bank Customer Care Number – 18605001111
Official Website – www.idfcfirstbank.com
Also read :
IDFC First Bank Savings Account कैसे खोले
IDFC First Bank Balance Check Toll-Free Number
बचत खाता खोलने के लिए सबसे अच्छे प्राइवेट बैंक
सभी बैंकों का बैलेंस चेक नंबर
आशा करते है की IDFC First Select Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें की जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी ब्लॉग पर विजित करने के लिए धन्यवाद
Tags:
CARDS