Bank of Baroda (BOB) Cheque Book Online Apply कैसे करे

bank of baroda me online cheque book reuest kaise bheje

BOB Cheque Book Apply : बैंक ऑफ़ बडौदा के सभी कस्टमर्स अपने अकाउंट के लिए चेक बुक जारी करवा सकते है अभी तक आपको नयी चेक बुक के लिए बैंक ब्रांच में आवेदन करने जाना पड़ता था लेकिन डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से अब आप ऑनलाइन नयी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

Bank of Baroda Cheque Book Online Apply कैसे करे

Bank of Baroda जैसा की आप जानते भारत का प्रमुख बैंक है. आधुनिक बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग में भी बैंक ऑफ़ बडौदा किसी से पीछे नहीं. Bank of Baroda की online banking सेवा जैसे – mobile banking. Internet Banking के माध्यम से आप अपने ढेर सारे बैंकिंग के काम घर बैठे ही निपटा सकते है.

दोस्तों अगर आप Bank of Baroda से cheque book गाना चाहते है तोह अब आपको बैंक की ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं क्यों की यदि आप mobile banking या net banking का इस्तेमाल करते है तोह ये काम आप घर बैठे ही कर सकते है जी हाँ बैंक ऑफ़ बडौदा ने अपने कस्टमर्स को online cheque book order की सुविधा दी हुई है जिससे कोई भी व्यक्ति नयी चेक बुक आर्डर कर सकता है और कुछ ही दिन में कूरियर के द्वारा नयी चेक बुक (cheque book) आपके घर पहुँच जाएगी.

also read : Bank of Baroda Mudra Loan कैसे ले 

वैसे तोह हर किसी को चेक बुक की जरुरत होती है लेकिन यदि आप बिजनेसमैन है तोह आपको cheque book की जरुरत ज्यादा पड़ती होगी और आपको अक्सर बैंक में जाकर चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट देनी पड़ती होगी. लेकिन अब आप ये काम आसानी से घर बैठे ही कर सकते है.

BOB Cheque Book Online Apply करने के तरीके

बडौदा नेट बैंकिंग के द्वारा नयी चेक बुक अप्लाई करे

दोस्तों यदि आप बैंक ऑफ़ बडौदा नेट बैंकिंग का प्रयोग करते है तोह इससे आप Cheque Book भी आर्डर कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने net banking account में login करे.

order cheque book through netbanking

  • अकाउंट में login होने के बाद आपको  services  का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे और फिर  Request a New Cheque Book  पर क्लिक कर दे.





  • यहाँ आपको तीन स्टेप  दिखाई देंगे पहले स्टेप  में  "account number" चुने और continue पर क्लिक करे दुसरे स्टेप  में अपना  "mail address"  confirm करे और तीसरे स्टेप   में अपना User Id  और  Password  डालकर submit कर दे.


 

बडौदा मोबाइल बैंकिंग के  द्वारा नयी चेक बुक अप्लाई करे  

यदि आप Bank of Baroda की मोबाइल बैंकिंग सेवा Baroda M-Connect इस्तेमाल करते है तोह इससे भी आप cheque book request भेज सकते है. क्यों की आज के ज़माने में स्मार्ट फ़ोन तोह लगभग हर व्यक्ति के पास होता है तोह मै आपको यही सलाह दूंगा की आप भी Bank of Baroda की मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग जरुर करे.

  • मोबाइल एप्प Baroda M-Connect से cheque book आर्डर करने के लिए एप्प में login होने के बाद Request Services के आप्शन को चुने और फिर Cheque Book Request  पर क्लिक करे.

BOB cheque book order through mobile banking

  • अगले step में account number सेलेक्ट करे और फिर अपना मोबाइल पिन यानी M-PIN डालकर submit कर दे . कुछ दिन बाद चेक बुक आपके घर पर आ जाएगी.

[ Baroda M-Connect app अब  BOB World  बन गया है. इस नयी एप्प पर भी आपको ऑनलाइन चेक बुक रिक्वेस्ट का आप्शन मिल जायेगा.]


देखा आपने डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से कितनी आसानी से आप घर बैठे नयी cheque book मंगा सकते है उम्मीद है ये जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी.


Bank of Baroda Cheque Book request send online through net banking and mobile banking.
और नया पुराने