व्हात्सप्प का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर smart phone user करता ही है. व्हात्सप्प के जरिये आप photo, video message share करने के साथ ही video calling भी कर सकते है. भारत में कई सारे बैंकों ने whatsapp banking की शुरुआत कर दी है. इस कड़ी में बैंक ऑफ़ बडौदा ने भी एक व्हात्सप्प बैंकिंग नंबर जारी किया है.
Bank of Baroda WhatsApp Banking Number
8433888777
BOB WhatsApp banking के लिए रजिस्टर कैसे करे बैंक ऑफ़ बडौदा व्हात्सप्प बैंकिंग के लिए रजिस्टर आपको उसी नंबर से करना है जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है. अन्य नंबर से रजिस्टर करने पर आप लिमिटेड सर्विसेज का ही उपयोग कर पाएंगे जैसे : ATM location वगैरह की जानकारी. व्हात्सप्प बैंकिंग का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित और सिक्योर है.
- सबसे पहले तोह आप अपने फ़ोन की contact list में bob whatsapp banking number 8433888777 को save करले.
- अब व्हात्सप्प बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए आपको इस नंबर पर "Hi" का message टाइप कर के भेजना है.
बैंक ऑफ़ बडौदा की व्हात्सप्प बैंकिंग के फीचर
- अकाउंट बैलेंस चेक करना
- मिनी स्टेटमेंट चेक करना
- चेक बुक के लिए आवेदन
- डेबिट कार्ड ब्लाक कर सकते है
- नजदीकी एटीएम की लोकेशन पता करना
- इंटरेस्ट रेट वगैरह की जानकारी
- शिकायत दर्ज करना आदि
क्या बॉब व्हात्सप्प बैंकिंग के लिए कोई चार्ज लगेगा
नहीं, इस सर्विस के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा ये सर्विस बिलकुल फ्री है.बैंक ऑफ़ बडौदा में आप missed call, mobile banking (bob world), net banking और एटीएम के जरिये भी अकाउंट बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते है. किसी भी प्रकार की सहायता या पूछताछ के लिए आपके बैंक के toll-free number : 1800 102 4455, 1800 258 4455 पर संपर्क कर सकते है.
also read : bank of baroda mobile number change kaise kare
यदि आप भी व्हात्सप्प चलाते है बैंक ऑफ़ बडौदा में whatsapp banking के लिए रजिस्टर कर इसकी सर्विसेस का लाभ उठा सकते है.
Tags:
Bank of Baroda