BOB World mobile banking के लिए register कैसे करे – Bank of Baroda

bob world mobile banking registration


BOB World mobile banking : बैंक ऑफ़ बडौदा ने अपनी नयी मोबाइल बैंकिंग एप्प bob world लांच कर दी है. ये एप्प पहले वाली एप्प के मुकाबले कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ लांच की गयी है. बैंक ऑफ़ बडौदा ने अपने कस्टमर्स को मोबाइल से ही हर प्रकार के बैंकिंग के काम को करने के लिए नए रूप में इस एप्प को पेश किया है.

BOB World mobile banking app Bank of Baroda

मौजूदा बैंक ऑफ़ बडौदा के कस्टमर्स जो पहले से ही मोबाइल बैंकिंग की सर्विस का उपयोग कर रहे है उन्हें सिर्फ अपनी app को update करने की जरुरत है. अब bob m-connect को bob world के नाम से जान जायेगा. वो लोग जिन्होंने अभी तक mobile banking activate नहीं की है उन्हें इस सेवा के लिए नयी एप्प bob world पर ही register करना होगा.

BOB World App पर आपको फण्ड ट्रान्सफर, रिचार्ज और बिल भुगतान, कैश ऑन मोबाइल, fastag और personal loan apply जैसी सुविधायो के साथ तमाम ऐसी services मिलेंगी जिनके लिए आपको अभी तक बैंक जाना पड़ता था.

also read : bob world app से virtual debit card कैसे बनाये 




BOB World Mobile Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे 

BOB World mobile banking में रजिस्टर करने के लिए आपके पास बैंक ऑफ़ बडौदा का डेबिट कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला फ़ोन होना चाहिए. आप google play store में जाकर bob world app सर्च कर डाउनलोड करले और बैंक ऑफ़ बडौदा मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.

Step 1: BOB World App डाउनलोड कर अपने smart phone में open करे स्क्रीन पर दिख रहे "choose your prefered language" में अपनी भाषा सेलेक्ट कर proceed पर क्लिक करे

Step 2: अब स्क्रीन पर दिख रहे "Already a customer?" के नीचे login पर क्लिक करे. इसके बाद App permissions को okay करे

Step 3: बैंक में registered mobile number वाला sim सेलेक्ट करे. अगली स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई पड़ेगा उसे confirm करे

Step 4: अब आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक 6 digit OTP आएगा जिसे आपको verify करना है. (इसके लिए आपके पास 60 seconds का समय होगा टाइम आउट होने resend otp पर क्लिक कर दोबारा OTP मंगा सकते है.)

Step 5: अब "Register for mobile banking" के पेज पर आपको terms and conditions को टिक कर proceed पर क्लिक करे देना है.

Step 6: इसके Register वाले पेज पर अपना account number , debit card last 6 digits & expiry date डालकर submit कर देना है. (आप इन्टरनेट बैंकिंग या एटीएम मशीन के जरिये भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है)

अगले पेज पर आपको "Registration successful"  का message दिखाई पड़ेगा जिसका मतलब है आपने bank of baroda mobile banking के लिए रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया है.

Step 7: इसी पेज आपको "Enter activation key"  का बॉक्स नजर आएगा जिसमे आपको registered mobile number पर आये 4 digit activation key ( password) को डालकर proceed पर क्लिक कर देना है.

Step 8: इसके बाद आपको 4 digit login PIN और 4 digit transaction PIN बना लेना है.

दोनों पिन सेट करने के बाद "Congratulations your name"  का मेसेज दिखाई पड़ेगा अब आप एप्प में लॉग इन कर मोबाइल बैंकिंग की सर्विस का उपयोग कर सकते है.

also read : bob whatsapp banking  से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करे 

तोह दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन ही bob world app पर mobile banking के लिए रजिस्टर कर बैंकिंग सेवायो का लाभ अपने मोबाइल से ही ले सकते है.

और नया पुराने