BOB World से Bank of Baroda Virtual Debit Card कैसे बनाये


Bank of Baroda Virtual Debit Card apply : बैंक ऑफ़ बडौदा ने BOB World नाम से new mobile banking app launch की है इस नयी एप्प में आपको पहले वाली m-connect plus mobile banking app से कुछ ज्यादा features देखने को मिलेंगे अगर अभी तक आपने अपनी bank of baroda mobile banking app को upgrade नहीं किया है तोह जल्दी ही करले क्यूंकि पहले वाली एप्प बंद होने वाली है. bob world app को आप google play store से जाकर डाउनलोड कर सकते है.

BOB World से Bank of Baroda Virtual Debit Card कैसे बनाये

बैंक ऑफ़ बडौदा की नयी मोबाइल बैंकिंग एप्प में आपको instant virtual debit card बनाने का आप्शन दिया जा रहा है. यदि आपके पास पहले से physical atm-debit card मौजूद है तोह भी आप अपने लिए एक new BOB Virtual Debit card के लिए अप्लाई कर सकते है. इस कार्ड को प्राप्त करने के आपके अकाउंट के लिए mobile banking service activate होनी चाहिए तभी आप इस virtual card के लिए अप्लाई कर सकते है.

बैंक ऑफ़ बडौदा वर्चुअल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आप सिर्फ ऑनलाइन ही कर पाएंगे मतलब इसका उपयोग सिर्फ online shopping sites/ e-commerce sites पर online transaction करने के लिए किया जा सकेगा. इस डेबिट कार्ड पर वो सभी जानकारी मौजूद होगी (card number, expiry date & CVV) जो नार्मल कार्ड में होती है.

Bank of Baroda Virtual Debit Card का charge क्या है

दोस्तों सभी bob customers के लिए ये कार्ड बिलकुल free में जारी किया जाता है इसके लिए आपको कोई issuance fees नहीं चुकानी पड़ती हा यदि आप physical card आर्डर करना चाहते है तोह उसका कुछ चार्ज देना होगा.

BOB Virtual Debit Card कैसे बनाये

Step 1: सबसे पहले आप bob world app को open करे और Cards के आप्शन पर क्लिक करे

Step 2: अब "Debit Card" वाले पेज पर आपको "Virtual debit cards" का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे

Step 3: अगले पेज पर "Register new virtual debit card" का आप्शन नजर आएगा यहाँ आप [+] आइकॉन पर क्लिक करे

Step 4: अब अगले स्टेप में अपना "Account number" सेलेक्ट कर नीचे कार्ड की डिटेल्स भरे यहाँ आपको

Name on card - अपना नाम डाले जो कार्ड पर देखना चाहते है
Select card variant - अपना कार्ड का वैरिएंट जैसे - Rupay, Visa या MasterCard सेलेक्ट करे
Card validity - वैलिडिटी में आप खुद से year और month भी चुन सकते है 

Step 5: सभी चीजे भरने के बाद confirm पर tick करदे और proceed पर click करे

Step 6: अब नेक्स्ट स्टेप में आपको details चेक कर confirm पर click कर देना है

Step 7: इसके बाद "Enter transaction PIN" में अपना सीक्रेट पिन डालकर okay करदे

Step 8: अब कुछ ही देर में आपको स्क्रीन पर अपना new virtual debit card दिखाई देगा जिसके नीचे आपको Okay के बटन पर क्लिक कर देना है

बस अब आपका bank of baroda virtual debit card  बन चूका है और आप इसका इस्तेमाल कही भी online transaction के लिए कर सकते है.

BOB Virtual Debit Card के फायदे

  • इस कार्ड को आप कही भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैअपने कार्ड की वैलिडिटी खुद सेट कर सकते है
  • कार्ड को कभी भी turn on/off किया जा सकता है
  • Set Limit : कार्ड लिमिट तय कर सकते है
  • Block Card : कार्ड डिटेल लिक होने पर ब्लॉक कर सकते है
  • Physical Card : फिजिकल प्लास्टिक कार्ड भी अप्लाई कर सकते है

तोह ये थी जानकारी बैंक ऑफ़ बडौदा की नयी मोबाइल बैंकिंग एप्प bob world के शानदार फीचर की जिसमे आप instant debit card बना सकते है.
और नया पुराने