बिजली बचाने के तरीके | Save Electricity

bijli kaise bachaye

बिजली कैसे बचाए : दोस्तों जैसा की आप जानते है बिजली के बिना आज के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. मोबाइल हो या रौशनी के बल्ब , टेलीविज़न हो या एसी और फ्रिज बिना बिजली के कुछ नहीं चलेगा. आपके घर में जब कुछ देर के लिए ही लाइट चली जाती है तोह आप खुद ही जानते है आपको कितनी दिक्कत हो जाती है लेकिन उन इलाको का क्या जहाँ आज भी बिजली नहीं पहुँच पायी है या पहुंची भी है तोह कुछ घंटो के लिए ही आती है.

बिजली बचाने के फायदे 

हमे अपने दैनिक जीवन में जितनी जरुरत हो उतनी ही बिजली खर्च करनी चाहिए इससे हमे और हमारे देश दोनों का फायदा होता है. बिजली कम खर्च करने से आपके बिजली बिल भी कम आएगा जिससे आपको पैसो की बचत होगी.

जैसा की आप जानते है बिजली कोयले और पानी से बनती है हम जितनी कम बिजली खर्च करेंगे प्राकर्तिक संसाधनों पर कम दबाव पड़ेगा और ज्यादा समय तक हम इनका उपयोग कर सकेंगे.
बिजली की बचत करने से हम उन इलाको में भी बिजली आपूर्ति कर पाएंगे जहाँ अभी तक बिजली नहीं पहुँच पायी है.

also read : यूपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखे 

बिजली बचाने के तरीके

1. LED बल्ब का उपयोग 

आप अपने घरो से पुराने बिजली के बल्ब और CFL की जगह LED बल्ब का उपयोग शुरू कर दे. LED बल्ब सामान्य बल्ब की तरह ही रौशनी देता है मगर बिजली की खपत 80 प्रतिशत तक कम होती है. एलईडी बल्ब थोड़े महंगे जरुर मिलते है लेकिन इनके उपयोग से आपका बिजली बिल काफी कम हो जायेगा और बिजली की बचत भी होगी.

2. Star Rating 

अपने घर के लिए जब भी आप कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ख़रीदे तोह उसमे स्टार रेटिंग जरुर चेक करे. स्टार रेटिंग जितनी ज्यादा होगी वो उपकरण उतना ही ज्यादा energy efficient होगा. जहाँ तक हो सके 5 star rating के उपकरण ही ख़रीदे क्यूंकि ये सबसे कम बिजली लेते है.

3. स्विच खुला ना छोड़े

दोस्तों आप किसी भी उपकरण जैसे - पंखा , टीवी , बल्ब और आदि का प्रयोग करने के बाद कमरे से बाहर निकलते समय switch off करना ना भूले अकसर लोग इन्हें खुला छोड़कर ही कमरे से बाहर चले जाते है और फिजूल बिजली खर्च होती रहती है. एसी के प्रयोग में विशेष सावधानी बरते सबसे ज्यादा बिजली यही लेता है.

4. सूरज की रौशनी का इस्तेमाल 

दिन के समय बल्ब जलाने से बचने के लिए आप अपने घर में खिड़कियाँ इस तरह लगवाए जिससे दिन के समय इनसे भरपूर रौशनी अन्दर आ सके. रोशन दान भी घर में जरुर रखे.

सौर उर्जा का उपयोग (Solar Energy) इलेक्ट्रिक कुकर के जगह आप solar cooker का उपयोग करे इसके साथ ही घर में छोटा solar panel और solar heater भी लगवा सकते है इसे एक बार लगाने के बाद आपका बहुत फायदा होगा इससे बिजली की बचत के साथ आपका पैसा भी बचेगा. ग्रामीण अंचलो के लिए जहाँ बिजली काफी कम आती है solar panel का उपयोग काफी फायदेमंद साबित हुआ है. गांवों में सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है.


तोह दोस्तों ये थे कुछ सामान्य सी बाते जिन्हें अपनकर आप काफी हद तक बिजली बचाने में अपना योगदान दे सकते है. इससे आपका और देश दोनों का ही फायदा होगा और पर्यावरण को भी कम नुक्सान होगा.

Save Electricity Save Environment
और नया पुराने