यू.पी. बिजली बिल कैसे देखे | Uttar Pradesh Electricity Bill Online Check
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देख सकते है.डिजिटल इंडिया के ज़माने में बिजली विभाग भी डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ रहा है, अब आप अपना बकाया बिजली बिल ऑनलाइन ही चेक कर सकते है. इसके साथ ही नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन और बिल पेमेंट भी आप ऑनलाइन ही कर सकते है.
UPPCL बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश मोबाइल से
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने से आपको अपने बकाया बिजली बिल की बिलकुल सही जानकारी मिल जाती है, समय से और पूरा बिजली का बिल जमा कर आप भविष्य में इकट्ठा हुए बिल की बहुत बड़ी रकम जमा करने से बच सकते है. समय पर बिजली बिल जमा करने पर आपको छुट भी मिलती है. ज्यादा बिजली बिल बकाया होने से आप पर जुर्माना लगाने के साथ ही बिजली कनेक्शन भी कट कर दिया जाता है.यूपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने का तरीका
आप उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना बिल निकाल सकते है.- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे – uppcl.mpower.in
- अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना "Account number" डालना है.
- इसके बाद image verification में दिए गए कोड को सामने बॉक्स में टाइप करना है और फिर submit पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने आपके बिल की "latest bill summary" ओपन हो जाएगी.
- इस बिल में जिसके नाम पर कनेक्शन है उसके नाम के साथ बिल का पूरा विवरण आ जायेगा आप चाहे तोह इस बिल को प्रिंट भी कर सकते है.
अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे
आपके पुराने बिजली बिल पर आपको अपना account number मिल जायेगा या फिर बिजली ऑफिस से भी पता कर सकते है.ये थी जानकारी उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे के बारे में. बिजली बिल चेक करने के साथ ही आपका इसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते है. यदि आप paytm ,amazon pay या अन्य ई – वॉलेट का उपयोग करते है तोह इससे भी आप अपना बिल जमा कर सकते है.
उत्तर प्रदश बिजली विभाग कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर - 1912
Read More –
Tags:
How to