Android phone का pin lock कैसे तोड़े

mobile pin lock kaise tode

Android phone ka pin lock kaise tode: दोस्तों आज की इस पोस्ट हम आपको बताने वाले है की एंड्राइड मोबाइल का पिन लॉक कैसे तोड़ते है. अगर आप android smart phone user है तोह आपने अपने मोबाइल की safety और privacy के लिए इसमें pin lock जरुर लगा रखा होगा. पिन लॉक लगाने कोई दूसरा व्यक्ति हमारे मोबाइल में क्या है नहीं देख पाता. 

एंड्राइड मोबाइल का पिन लॉक कैसे तोड़े 

कभी कभी ऐसा होता आप जब अपना pin change करते है तोह उसे भूल जाते है जिससे आपको अपना mobile unlock करने में काफी दिक्कत आती है और उसे unlock करवाने के लिए आपको mobile repair shop पर जाना पड़ता है जहाँ वो इस काम के लिए काफी ज्यादा पैसे चार्ज करते है.

हम आपको जो trick बताने जा रहे है इसकी मदद से आप अपने मोबाइल का pin lock अपने आप ही खोल सकते है और अपने परिवार या दोस्तों के मोबाइल में भी ऐसी परेशानी आने पर उसे ठीक कर सकते है.

एंड्राइड मोबाइल का पिन लॉक कैसे खोले 

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल को switch off करदे. यदि मोबाइल बंद नहीं हो रहा तोड़ कुछ समय के लिए छोड़ दे बैटरी ख़त्म हो जाने पर स्वयं ही बंद हो जायेगा. 

Step 2: मोबाइल बंद हो जाने पर उससे micro sd card और SIM निकाल ले. बैटरी ख़त्म हो गयी तोह charge करले.

Step 3: अब अपने मोबाइल को recovery mode में लाने के लिए Power key + Volume Down key को एक साथ दबाये.

Step 4: कुछ देर तक दोनों बटन एक साथ दबाने से आपके मोबाइल recovery mode में खुल जायेगा.

Step 5: अब volume key की मदद से factory reset वाले आप्शन पर जाए और power/ lock button को दबाये.

Step 6: आपका मोबाइल सफलतापूर्वक reset हो जायेगा और इसमें लगा पिन लॉक भी हट जायेगा.
इस ट्रिक से आपके मोबाइल में कोई भी लॉक लगा हो (face, pattern, fingerprint) खुल जायेगा.

Recovery mode में जाने के लिए ज्यादातर डिवाइसेस ( Samsung, Nokia, Redmi, Realme ) में यही बटन काम करती है लेकिन अगर आपके फ़ोन का recovery मोड नहीं खुल रहा तोह आप company के मोबाइल का recovery mode button के बारे में सर्च कर पता करले और फिर उसी के अनुसार फ़ोन रिसेट करे.
और नया पुराने