Madhya Pradesh bijli bill check : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे मध्य प्रदेश के लोग अपना बिजली का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है. बिजली का बिल समय से ना भरने पर आपका बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है. आपका बिजली बिल कितने का आया इस बारे में पता कर उसका समय पर भुगतान सकते है.
मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखे मध्य प्रदेश बिजली की जानकारी आपके ऑनलाइन पता कर उसका भुगतान भी ऑनलाइन ही नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से कर रशीद प्राप्त कर सकते है. इसके लिए बस आपको स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ेगी.
also read : UP Bijli Bill कैसे चेक करे
मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखे मध्य प्रदेश बिजली की जानकारी आपके ऑनलाइन पता कर उसका भुगतान भी ऑनलाइन ही नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से कर रशीद प्राप्त कर सकते है. इसके लिए बस आपको स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ेगी.
also read : UP Bijli Bill कैसे चेक करे
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे | MP bijli bill check
मध्य प्रदेश तीन कंपनिया बिजली सप्लाई करती है
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.)
- मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.)
- मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.)
मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://mponline.gov.in पर जाये.
- वेबसाइट ओपन करने पर आपको "नागरिक सेवाएँ" का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे इसके बाद लिस्ट में दिए गए विकल्पों में से बिल भुगतान के विकल्प को चुने
- इसके बाद आपको "विधुत बिल" का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे
- अब आपके सामने मध्य प्रदेश की तीनो विधुत कंपनियों का आप्शन आ जायेगा जिसमे से आपको अपनी विधुत वितरण कंपनी को सलेक्ट कर लेना है.मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड
- मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेडअब आपके सामने जो स्क्रीन खुलेगी उसमे आपको Choose Identifier में IVRS ID को सलेक्ट कर अपना IVRS ID और मोबाइल नंबर डालकर submit कर देना है.
- आपके सामने आपकी बिजली बिल की डिटेल्स खुल जाएगी
also read : बिजली बिल बचाने के तरीके
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड बिजली बिल कैसे देखे
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र के उपभोक्ता डायरेक्ट ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट से भी अपना बिल देख और भुगतान कर सकते है.
वेबसाइट का लिंक https://www.mpez.co.in
Customer Services के आप्शन में जाए उसके बाद "View Bill Summary" पर क्लिक करे
इसके दिए गए पेज पर अपना IVRS ID इंटर कर पेमेंट गेटवे सेलेक्ट कर सबमिट करदे आपके सामने आपकी electricity bill summary आ जाएगी
इस तरह आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही मध्य प्रदेश का बिजली बिल देख चेक कर सकते है.
वेबसाइट का लिंक https://www.mpez.co.in
Customer Services के आप्शन में जाए उसके बाद "View Bill Summary" पर क्लिक करे
इसके दिए गए पेज पर अपना IVRS ID इंटर कर पेमेंट गेटवे सेलेक्ट कर सबमिट करदे आपके सामने आपकी electricity bill summary आ जाएगी
इस तरह आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही मध्य प्रदेश का बिजली बिल देख चेक कर सकते है.
Tags:
How to