डेबिट कार्ड क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते है


debit card kya hota hai puri jaankari hindi main


डेबिट कार्ड क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते है -


डिजिटल इंडिया में कैशलेस पेमेंट के कई विकल्प मौजूद है उन्ही में से एक है डेबिट कार्ड . डेबिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट और एटीएम से cash निकालने में के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके उपयोग से आप कैशलेस भुगतान बड़ी ही आसान और सुरक्षित तरीके से कर सकते है. अगर आपको नहीं मालुम की डेबिट कार्ड क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है तो हमारी पोस्ट पूरी पढ़े.

डेबिट कार्ड क्या है ?

डेबिट कार्ड बैंक द्वारा जारी एक प्रीपेड कार्ड है जो हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है. कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक में अकाउंट है डेबिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है. डेबिट कार्ड बिलकुल एटीएम कार्ड की तरह ही काम करता है इससे आप एटीएम से पैसे निकाल सकते है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर पेमेंट कर सकते है pos टर्मिनल पर कार्ड स्वाइप  कर  भुगतान कर सकते है. बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.


Debit card की जानकारी


डेबिट कार्ड बिलकुल एटीएम या क्रेडिट कार्ड की तरह ही दिखता है. इस कार्ड पर बहुत सारी जानकारी लिखी रहती है जैसे

debit card ki jaankari

  • 16 digit card number
  • Expiry date
  • card holder name
  • 3 digit cvv number
  

Debit card से transaction करने के लिए आपको एक चार अंको के पिन की जरुरत पड़ती है. इस पिन को हमेशा confidential रखे.


Types of Debit Card in India



debit card ke prakar

भारत में मुख्यता चार प्रकार के डेबिट कार्ड उपलब्ध है जो निम्न प्रकार है.
डेबिट कार्ड का उपयोग कर आप भारत ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल साइट्स से भी शौपिंग कर भुगतान कर सकते है. इंटरनेशनल प्रयोग के लिए आपका कार्ड international debit card होना चाहिए जैसे की mastercard या visa वही rupay debit  card सिर्फ इंडिया में ही काम करेगा. इसलिए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय इस बात पर जरुर ध्यान दे की आपको सिर्फ इंडिया में उपयोग के लिए कार्ड चाहिए या इंटरनेशनल प्रयोग के लिए.


Tips to use your debit card safely


Debit card को इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए जिससे आप बैंकिंग फ्रॉड से बच सकते है.
  • कभी भी अपना चार अंको का transaction pin किसी को भी ना बताये . फ़ोन कॉल ,sms या ईमेल द्वारा otp पूछे जाने पर कभी मत बताये यदि आपको बैंक का व्यक्ति बताकर कोई पिन या otp पूछे तो भी उसे ये जानकारी कभी ना दे क्युकि बैंक कभी आपसे  otp या पिन के लिए फ़ोन नहीं करता.
  • unknown साइट्स पर कभी भी अपनी कार्ड की इनफार्मेशन share ना करे. हमेशा secure साईट से ही शॉपिंग करे.
  • बहुत पुराने या सुनसान इलाके के एटीएम का प्रयोग ना करे नहीं तो हो सकता है आप कार्ड स्किम्मिंग के शिकार हो जाए.
  • बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करे जिससे हर लेनदेन की सुचना का sms आपको मोबाइल पर मिलता रहे.

ये भी पढ़े -

What is debit card. types of debit card in india. benefits of debit card. debit card ki puri jaankari hindi me
और नया पुराने