राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे

Rajasthan Marudhara Gramin Bank ATM –Card Block -


Rajasthan Marudhara Gramin Bank ATM –Card Block/ Hotlist number -


इस पोस्ट में आप जानेगे की कैसे आप आपना RMGB ATM Card खो जाने पर उसे तुरंत कैसे ब्लॉक करवा सकते है.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक जैसा की आपको पता अपने हर कस्टमर को एटीएम कार्ड बनवाने की सुविधा देता है. RMGB एटीएम कार्ड से आप किसी भी एटीएम मशीन से नकद राशि निकलने के अलावा pos payment और online payment भी कर सकते है.

Rajasthan Marudhara Gramin Bank ATM Card ब्लॉक कैसे करे –


यदि आपका RMGB कार्ड कभी खो जाए या चोरी हो जाये तोह आपको उसे तत्काल प्रभाव से बंद करवा देना चाहिए. ऐसी स्थिति में बैंक से तुरंत संपर्क करने के लिए बैंक ने कुछ नंबर्स जारी किये है जिन्हें पर आप 24x7 कभी भी कॉल कर सकते है.


1800 532 7444
1800 833 1004
1800 123 6230


एटीएम कार्ड गम हो जाने की स्थिति में आप ऊपर दिए गए तीनो में से किसी भी नंबर पर कॉल करने पर मांगी गयी जानकारी को कन्फर्म करके आपका कार्ड हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर उसका उपयोग कर किसी गलत व्यक्ति द्वारा आपके खाते से पैसा निकाला जा सकता है. इसलिए आपको अपना एटीएम पिन हमेशा गोपनीय रखना चाहिए और एटीएम मशीन पर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए जिससे कभी अगर आपका कार्ड खो जाए तोह आपको कोई नुक्सान ना हो और जितनी जल्दी हो सके बैंक से संपर्क कर अपने कार्ड को ब्लॉक भी कर दे.

एक बार RMGB Rupay Debit Card ब्लॉक करने पर आप उसे दोबारा एक्टिवेट नहीं कर सकते यदि आपको कार्ड की आवस्यकता है तोह आपको नए कार्ड के लिए फिर से आवेदन करना होगा.

ये थी जानकारी rmgb बैंक के एटीएम कार्ड को बंद कैसे करे के बारे में उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी. 
और नया पुराने