Canara Bank New ATM Card Online Apply Kaise kare

canara bank new  atm debit card apply online

Canara Bank New ATM-Debit Card Online Order kaise kare 


दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट canara bank में है और आपको नया atm-debit card बनवाना है तोह इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना पड़ेगा लेकिंग अगर आप केनरा बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस का उपयोग करते है तोह ये काम आप घर बैठे ही कर सकते है.

Canara bank अपने कस्टमर्स को online net banking के माध्यम से नया atm card अप्लाई करने की सुविधा देता है. यदि आपको नया कार्ड बनवाना हो या कार्ड को upgrade करना हो , card block करना हो  , नया pin generate करना  हो ये सभी काम आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है.

Canara Bank ATM Card Online Apply kaise kare 


  • ऑनलाइन debit card रिक्वेस्ट के लिए सबसे पहले आप canara bank नेट बैंकिंग में login करे.
  • Login होने के बाद सामने दिख रहे options में से  Cards  वाला option चुने. उसके बाद  New Debit Card Request  वाले option पर जाए.
  • अब आपको अपना बैंक account number select करना है. Card Type में  VISA , MasterCard , Rupay में से select करना है. Card Usage Type select करना है और submit कर देना है.


  • अगले स्टेप में आपको अपनी Request कन्फर्म करनी है. इसके बाद आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको कन्फर्म कर submit करना है.
  • आपने नए debit card के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई कर दिया है अब कुछ ही दिन में आपका नया कार्ड आपके registered address पर आया जायेगा.

यहाँ हम आपको एक बात बताना चाहेंगे  यदि आपके पास पहले से atm card है और आप इस अपग्रेड या फिर बदलना चाहते है तोह पहले आपको अपना current debit card permanently ब्लॉक करना पड़ेगा उसके बाद ही आप नए कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

Canara Bank ATM-Debit Card के फायदे –


  • एटीएम कार्ड की मदद से आप केनरा बैंक के साथ ही किसी भी अन्य बैंक के एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर जहाँ डेबिट कार्ड से पेमेंट का आप्शन होता है भुगतान कर सकते है.
  • ऑफलाइन शॉपिंग में POS मशीन से पेमेंट्स कर सकते है.

कौन सा एटीएम डेबिट कार्ड चुनना चाहिए –

दोस्तों केनरा बैंक आपको Rupay , Visa और MasterCard डेबिट कार्ड ऑफर करता है इसमें आप आप अपनी जरुरत के अनुसार ही कार्ड का चुनाव करे यदि आपको सिर्फ घरेलु ( भारत के अन्दर उपयोग हेतु ) ही कार्ड ही जरुरत है तोह आप Rupay card ले सकते है क्यूंकि इस कार्ड पर लगने वाले charges बहुत कम होते है. यदि आपको international sites और atm के लिए कार्ड चाहिए तोह Visa या MasterCard चुने.  



उम्मीद है canara bank में online atm –debit card के लिए अप्लाई कैसे करे की जानकारी आपको पसंद आई होगी.
और नया पुराने