Canara bank net banking online activate कैसे करे












canara bank me net banking kaise actvate kare online

Canara bank net banking online activate : इस पोस्ट में हम जानेंगे की केनरा बैंक में नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे और उससे हमे क्या फायदा है. अगर आपका अकाउंट भी केनरा बैंक में है तोह आप नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर अपने सारे बैंकिंग के काम घर बैठे कर सकते है. अगर आपकी बैंक ब्रांच घर या ऑफिस से दूर है और आप बैंक की लम्बी लाइन में नहीं लगना चाहते तो आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल जरुर करे. नेट बैंकिंग के लिए आपको सिर्फ अपना pc और इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत है.

Canara bank net banking online activate/register कैसे करे

केनरा बैंक में नेट बैंकिंग आप दो तरह से एक्टिवेट कर सकते है ऑफलाइन या ऑनलाइन.

ऑफलाइन एक्टिवेशन के लिए आपको अपनी बैंक की ब्रांच में संपर्क करना होगा. जबकि अगर आपके पास एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आप घर बैठे ऑनलाइन ही net banking के लिए रजिस्टर कर सकते है.

केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने से पहले ये सुनिश्चित करले की आपके पास उस समय बैंक पासबुक , एटीएम डेबिट कार्ड और मोबाइल जिसका नंबर बैंक में रजिस्टर है मौजूद होना चाहिए. अब आप कुछ ही देर में केनरा नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते है.

Canara bank net banking registration process

  • सबसे पहले बैंक की वेबसाइट खोले और "New Registration" पर क्लिक करे . Terms and Condition पर क्लिक कर आगे बढे.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज open होगा यहाँ सारी डिटेल सही-सही भरे यहाँ आपको - Account Number , Atm Card Number , Registered Mobile Number
  • अगले आप्शन में आपको तीन विकल्प मिलेंगे इसमें जिसकी भी जानकारी आपके पास हो वो चुने
  • Transfer and Inquiry Facility पर tick करे
  • I accept Terms and Condition पर click करे
  • लास्ट आप्शन I agree पर क्लिक करे
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा जिससे आपको वेरीफाई करना है.

  • OTP पासवर्ड enter करने के बाद एक strong login id password डाले और सबमिट पर क्लिक कर दे.
  • अब आपको successfully registered for net banking का message show होगा इसका मतलब है की आप नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो चुके है
  • अब आप केनरा बैंक की साईट पर login to net banking में अपना User ID और Password डालकर sign in पर क्लिक करे
  • Login करने के बाद transaction password generate करना है .

  • यहाँ आप अपनी एटीएम कार्ड की डिटेल भरे और Submit पर क्लिक कर दे


  • आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे डालकर submit पर क्लिक करे
  • अगले step में आपको अपना transaction password बनाना है .
  • Login ID और Transaction Password बनाने के बाद आप पूरी तरह तैयार है net banking का इस्तेमाल करने के लिए .

तोह इस तरह आप एटीएम कार्ड की सहायता से कुछ ही देर में केनरा बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है. केनरा बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग से सम्बंधित किसी भी प्रकार और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपनी ब्रांच में विजिट करे या फिर कस्टमर केयर पर भी कॉल कर सकते है.


canara bank net banking kaise activate kare. how to activate net banking in canara bank online. canara bank internet banking ke fayde. canara bank net banking password kaise generate kare
और नया पुराने