UCO Bank ATM Pin kaise banaye : इस पोस्ट में आप जानेंगे की UCO bank के ATM Card का PIN कैसे सेट करते है. यदि आपने भी यूको बैंक का नया एटीएम कार्ड लिया है और आपको नहीं मालुम की इसे एक्टिवेट कैसे करेंगे तोह आप हमारी ये पोस्ट पढ़े.
UCO Bank ATM Pin कैसे बनाये
यूको बैंक ने भी अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए green pin generate कर नया पिन सेट करने की सुविधा शुरू कर दी है. अब आप अपने नए एटीएम कार्ड का पिन खुद ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से सेट कर सकते है और यदि आप पिन भूल जाये या बदलना चाहे तोह वो भी कर सकते है.UCO Bank ATM Card activate kaise kare
नए UCO bank atm card को आपको green pin generate कर एक्टिवेट करना होगा. इसके लिए दो चीजो की जरुरत पड़ेगी.- UCO Bank ATM Card
- Registered Mobile Number
यदि आपके पास ये दोनों चीजे मौजूद है तोह आप कुछ ही देर में अपने एटीएम कार्ड का नया पिन सेट कर उसे एक्टिवेट कर सकते है.
UCO Bank ATM Card Green PIN Generate और Activate कैसे करे
अपना UCO bank atm card और registered mobile number लेकर किसी भी यूको बैंक के एटीएम पर जाए और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे -पहला स्टेप – Green pin generate करे
- अपना यूको एटीएम कार्ड मशीन में डाले और अपनी भाषा चुने
- इसके बाद अगले स्क्रीन पर "Green PIN" का विकल्प दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करे
- अगले स्टेप "Generate OTP" वाले आप्शन पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको अपना "UCO bank account number" टाइप करना है और correct पर tap कर देना है
- अब आपके registered mobile number पर एक message आएगा जिसमे आपको एक code मिलेगा इसे ही [Green PIN] कहते है.
दूसरा स्टेप - नया पिन सेट करे –
- अब एक बार फिर एटीएम कार्ड को मशीन में इन्सर्ट करे और भाषा का चुनाव करे
- इसके बाद "Green PIN" वाले आप्शन को सेल्क्ट कर लीजिये
- अगले स्क्रीन पर "Validate OTP" का आप्शन मिलेगा इसे सेलेक्ट करे
- अब अपना यूको बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर correct पर क्लिक करे
- अब अगली स्क्रीन पर आपको "Enter OTP" का आप्शन मिलेगा इसमें अपने मोबाइल में आये हुए कोड को टाइप कर correct पर tap करे
- इसके बाद आपको "4 digit का नया PIN" डालना है जिसे आपको याद रखना है
- एक बार फिर पिन re-enter कर आगे बढे
- अब आपने अपना नया पिन सफलतापूर्वक बना लिया है अब आप इस पिन की सहायता से एटीएम से transaction कर सकते है.
ये पढ़े -
UCO Bank account balance मोबाइल से कैसे चेक करे
UCO Bank ATM Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
एटीएम कार्ड खो जाए या चोरी हो जाये तोह क्या करे
तोह दोस्तों इस तरह आप अपना UCO bank के ATM card का नया पिन सेट कर सकते है और यदि कभी पिन भूल जाये तोह इसी तरीके से नया पिन रिसेट कर सकते है.
UCO Bank account balance मोबाइल से कैसे चेक करे
UCO Bank ATM Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
एटीएम कार्ड खो जाए या चोरी हो जाये तोह क्या करे
तोह दोस्तों इस तरह आप अपना UCO bank के ATM card का नया पिन सेट कर सकते है और यदि कभी पिन भूल जाये तोह इसी तरीके से नया पिन रिसेट कर सकते है.
Tags:
Uco Bank