Canara Bank net banking password reset : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की canara bank net banking password को reset कैसे करते है. यदि आप भी इस बारे में जानकारी search कर रहे है तोह ये पोस्ट आपके लिए ही है.
केनरा बैंक आपको अन्य बैंकों की तरह नेट बैंकिंग की भी सुविधा प्रदान करता है अपने अकाउंट के लिए इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट कर आप अपने बैंकिंग को बहुत सारे काम बिना बैंक ब्रांच जाए घर से ही निपटा सकते है. इससे आप बहुत सारा समय तोह बचता ही है साथ ही बैंक का काम भी जल्दी हो जाता है.
Canara Bank Net Banking Log In Password Reset Kaise Kare
केनरा बैंक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको User ID और Password की जरुरत पड़ती है. बिना यूजर आई डी और पासवर्ड के आप अपने अकाउंट में log in नहीं कर सकते. ऐसे में अगर आप अपना log in password भूल जाए तोह आप काफी परेशान हो जाते है. लेकिन आप इस प्रॉब्लम में परेशान होने की जरुरत नहीं आप अपना canara bank net banking password ऑनलाइन ही reset कर सकते है वो भी आसान से से स्टेप्स को फॉलो करके जोकि हमने आपको नीचे बताये है.
केनरा बैंक नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट करने का तरीका
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन के ब्राउज़र में केनरा बैंक की वेबसाइट ओपन करे.
- यहाँ लॉग इन पर पर आपको Net Banking - Canara वाले आप्शन पर जाना है.
- अब केनरा बैंक नेट बैंकिंग पेज खुल जायेगा यहाँ log in वाले बॉक्स में नीचे "Create/Reset Login Password" के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी Internet Banking User ID , Date of Birth और Retail User को सेलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद "Reset My Account Using" में Aadhaar , PAN , Passport or Debit Card में से जो भी डॉक्यूमेंट आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो चुन सकते है.
- आई डी सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना account number डालना है उसके बाद एक new password डालना है और उसी को confirm password के बॉक्स में भी डालकर submit कर देना है.
- अब आपके सामने User ID , DOB , Aadhaar Number (या जो भी आपने सेलेक्ट किया हो) और अकाउंट नंबर दिखाई पड़ेगा सबमिट पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको स्क्रीन पर इंटर कर कन्फर्म करना है जैसे ही आप OTP सबमिट करेंगे आपका new log in password reset हो जायेगा.
Tags:
Canara Bank