Canara Bank ATM Pin Generate : आज की इस पोस्ट में बात करने वाले है केनरा बैंक एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाये और केनरा बैंक के एटीएम कार्ड को green pin generate कर activate कैसे करे. यदि आपने भी केनरा बैंक का नया एटीएम कार्ड जारी करवाया है और आपको नहीं मालुम की इसे चालू कैसे किया जायेगा तोह आप हमारी पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़े.
केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये
केनरा बैंक का कोई भी कस्टमर जिसका इस बैंक में savings या current account है अपने खाते के लिए एटीएम कार्ड जारी करवा सकता है. एटीएम जारी करने बैंक आपसे कुछ AMC भी वसूलते है जो की आपके कार्ड टाइप पर निर्भर करती है. केनरा बैंक अब जो एटीएम कार्ड जारी करता है उन्हें आपको green pin के जरिये एक्टिवेट करना होता है.केनरा बैंक एटीएम कार्ड ग्रीन पिन बनाये और एक्टिवेट करे
केनरा बैंक नए एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे -- सबसे पहले आप अपना Canara bank ATM-Debit card और registered mobile number वाला फ़ोन लेकर अपने नजदीकी केनरा बैंक के एटीएम पर जाए.
- केनरा बैंक एटीएम कार्ड को मशीन में insert करे और अपनी language सेलेक्ट करे.
- अगली स्क्रीन पर आपको "Generate Green PIN/Forget PIN" का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
- अगले स्टेप में आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है और correct पर क्लिक कर देना है.
- अगले स्टेप में आपको अपना केनरा बैंक में registered mobile number डालना है.
- मोबाइल नंबर सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP ( One Time Password) आएगा यही आपका green pin है.
- अब आपको स्क्रीन पर "Validate OTP" पर क्लिक का इस green pin को डालना है.
- इसके बाद आपसे "4 digit PIN" डालने को बोला जायेगा आप यहाँ जो भी पिन इंटर करेंगे उसे आपको यद् रखना होगा.
- एक बार फिर पिन re-enter करे और confirm पर क्लिक कर दे.
- अब आपको screen पर सफलतापूर्वक पिन बदलने का मेसेज दिखाई पड़ेगा बस अब आपका कार्ड एक्टिवेट हो गया और आप इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते है.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी केनरा बैंक एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करते है. इस तरीके आप green pin बनाकर नए कार्ड को एक्टिव कर सकते है और पिन बदलने के लिए भी इन्ही स्टेप्स को फॉलो कर नया pin generate/change कर सकते है.
also read :
canara bank atm card green pin generate and activation
- Canara Bank New ATM-Debit Card Online Apply Kaise Kare
- Canara Bank ATM Card Block Kaise Kare
- बिना कार्ड के भी निकाल सकते है केनरा बैंक के एटीएम से पैसे
- केनरा बैंक की कस्टमर आईडी कैसे पता करे
canara bank atm card green pin generate and activation
Tags:
Canara Bank