Canara Bank ATM Card ko Block kaise kare

canara banak atm card block kaise kare

केनरा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे 

इस पोस्ट में आप जानेंगे की canara bank के atm card को block कैसे करते है. यदि आपका केनरा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड कभी खो जाये या चोरी हो जाये तोह अपने पैसे की सुरक्षा के लिए ये जरुरी है की अपना कार्ड तुरंत बंद करवा दे.

केनरा बैंक एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के आपको बहुत सारे फायदे है कॅश निकासी हो या ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर पेमेंट करना हो एटीएम कार्ड हर जगह काम आता है लेकिन अगर आपका केनरा बैंक एटीएम कार्ड गुम हो जाये तोह या किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए तोह आपके अकाउंट भी खाली ह सकता है. इसीलिए केनरा बैंक ने कुछ ऐसे तेज तरीके बनाये है जिससे ऐसी स्थिति होने पर आप अपना केनरा बैंक कार्ड तुरंत ब्लॉक करवा सके. केनरा बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का नंबर 


How to Block Canara Bank ATM Card 

यहाँ हम आपको तीन तरीके बताने वाले है जिनके जरिये आप तत्काल प्रभाव से अपना केनरा बैंक एटीएम कार्ड hotlist करवा सकते है.


SMS भेजकर Canara Bank ATM Card Block करे 

केनरा बैंक को मेसेज भेजकर कार्ड ब्लाक करना सबसे सरल और आसान तरीका है इसमें आपको अपने registered mobile number से एक message type करना है – “ CAN<space>HOTLISTDC<space>Card Number (16 digit) और इसे भेज देना है  5607060 पर

exampleCAN HOTLISTDC 1234xxxxxxxx6789   send to  5607060


Customer care को कॉल कर Canara Bank ATM Card Block करे 

आप केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर भी अपना एटीएम कार्ड बंद करवा सकते है. कस्टमर केयर पर कॉल करने पर आपको अपने कार्ड की डिटेल के साथ ही जो जानकारी मांगी जाये उसे कन्फर्म कर आपके कार्ड को ब्लाक कर दिया जायेगा.

1800 425 0018 ( Toll-free)


Canara Bank Net Banking के जरिये ATM Card block करे 

यदि आप केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते है तोह आप इससे भी अपना कार्ड बंद करवा सकते है. नेट बैंकिंग के जरिये कार्ड ब्लाक करने के लिए आप निम्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले आप अपने अकाउंट में  User ID और  Password  डालकर  login  करे
  • अब आपको ऊपर स्क्रीन पर  Request  का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे
  • अब अगले स्टेप में आपको  Debit Card Hotlisting  का आप्शन दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करे
  • अब अपना card सेलेक्ट कर नीचे दिए  hotlist  बटन पर क्लिक करे
  • अपने card की details confirm करे और transaction password डालकर submit करदे.
  • अब आपकी request accept हो जाएगी और जल्द ही आपका केनरा बैंक एटीएम कार्ड बंद कर दिया जायेगा.

 

तोह इस तरह आप बड़ी आसानी से तुरंत अपने केनरा बैंक एटीएम कार्ड को जरुरत पड़ने पर ब्लॉक कर सकते है ऊपर दिए गए तरीको के अलावा आप डायरेक्ट बैंक ब्रांच में जाकर भी अपना कार्ड बंद करवा सकते है. उम्मीद है इस पोस्ट से आपको जरुर मदद मिली होगी.

और नया पुराने